Match Status: Match Ended
Match Result: India beat Australia by 7 wickets
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
MS Dhoni (W) | 87 | 114 | 6 | 0 | |
Kedar Jadhav | 61 | 57 | 7 | 0 |
लेटेस्ट अपडेट्स: विजयी चौका जाधव के बल्ले से निकला, जिन्होंने मिड विकेट के उपर के चौका जड़कर भारत को वनडे सीरीज में भी जीत दिला दी. भारत के लिए ऐतिहासिक जीत. टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज भी 2-1 से जीती. टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी.
The third India vs Australia ODI is being telecast on Sony Sports Network. The Australia-India live streaming will take place on sonyliv.com. Click here to know when and where to watch the third ODI between Australia and India.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर मात देने वाली पहली भारतीय़ टीम बनने के बाद कोहली ऐंड कंपनी अब वनडे सीरीज में भी बराबरी पर है.
एडिलेड में सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतने के बाद अब जब टीम इंडिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे वनडे और इस दौरे के आखिरी मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाहें जीत के साथ इस दौरे का शानदार अंत होने के साथ-साथ टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी जीत हासिल कर इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले अपनी धाक जमाने पर भी लगी होंगी.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. मेजबान टीम ने एडम जाम्पा और बिली स्टानलेक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
बिली स्टानलेक को तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह टीम में लिया गया है. जेसन बेहरेनडोर्फ को पीठ में तकलीफ थी इसलिए उन्हें तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है. जबकि नैथन लायन को एडम जाम्पा के लिए जगह खाली करनी पड़ी है. मेलबर्न रेनेगेड्स के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को टीम में कवर के तौर पर बुलाया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jan 18, 2019
विजयी चौका जाधव के बल्ले से निकला, जिन्होंने मिड विकेट के उपर के चौका जड़कर भारत को वनडे सीरीज में भी जीत दिला दी. भारत के लिए ऐतिहासिक जीत. टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज भी 2-1 से जीती. टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी.
भारत को जीत के लिए छह गेंद पर 1 रन की जरूरत
अगली गेंद सिडल ने वाइड फेंकी और अतिरिक्त गेंद पर मिड ऑफ पर चौका जड़कर स्कोर बराबर कर दिया. इस ओवर में भारत ने 13 रन जोड़े.
सिडल की गेंद पर जाधव ने डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेलकर तीन रन लिए और जीत के लिए भारत को 3 रन चाहिए. क्या धोनी जीत का छक्का लगा पाएंगे.
सिडल की गेंद पर धोनी ने सिंगल लेकर स्ट्राइक जाधव को दी और जाधव ने अपने अर्धशतक का जश्न दूसरी गेंद पर स्वीपर कवर की ओर बाउंड्री लगाकर मनाया. सिडल धीमी गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन चूक गए, जिसका फायदा जाधव ने बखूबी उठाया.
धोनी और जाधव के बीच 100 रन की साझेदारी हो गई है और स्टोइनिस के ओवर की आखिरी गेंद पर जाधव ने अपने बल्ले का मुंह खोला और बैकवर्ड पॉइंट की ओर चौका जड़ा. इस बाउंड्री के साथ् ही जाधव ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
पहली गेंद पर दोनों छोर पर मिले जीवनदान का जश्न धोनी ने अगली गेंद पर मजबूत बाउंड्री लगाकर मनाया. इसी के साथ मैच में भारत की स्थिति मजबूत हो गई है.
स्टोइनिस की गेंद पर जाधव के लिए परेशानी हो सकती थी, लेकिन जाधव ने खुद को बहुत अच्छे से बचाया. स्टोइनिस की गेंद को धोनी ने मिड आॅफ की तरफ हिट किया और यहां धोनी का कैच छूटा, धोनी रन लेने के लिए दौड़े और केदार जाधव रन आउट होते होते बचे. जाधव ने लंबी डाइव लगाकर बेल्स को गिरने से पहले खुद को क्रीज में पहुंचा दिया.
भारत ने अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं और जीत के लिए अब 22 गेंदों पर 31 रन की जरूरत है. मैच में अभी भी दोनों टीमें बनी हुई हैं. हालांकि भारत ने अगर अपनी रन रेट बढ़ानी शुरू नहीं की तो अब परेशानी हो सकती है.
रिचर्डसन अपना आखिरी ओवर करवाने आए हैं. स्ट्राइक पर जाधव है, जिन्हें दूसरे छोर से धोनी बता रहे हैं कि पहली गेंद लेंथ बॉल हो सकती है और वह ध्यान से खेले. रिचर्डसन ने यॉर्कर डाली, जिस पर जाधव स्कूप शॉट खेलना चाहते थे और यहां उन्हें सिंगल मिला.
सिडल ने अपने इस ओवर में 11 रन लुटाए. महंगा ओवर. 46 ओवर का खेल हो चुका है और भारत को जीत के लिए 24 गेंदों पर 33 रन की जरूरत है. धोनी 71 और जाधव 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. हालांकि रन रेट अभी भी 8 से उपर चल रही है.
सिडल की ओर से एक और वाइड गेंद, अगली गेंद को जाधव ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की ओर खेलकर दो रन रन जोड़े. भारत के लिए सिडल का यह ओवर शानदार जाता हुआ.
सिडल ने वाइड से अपने ओवर की शुरुआत की और अतिरिक्त गेंद पर जाधव ने मिड आॅफ की ओर बाउंड्री लगाई. सिडल यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन असफल रहे.
अटैक पर पीटर सिडल आए हैं. उनके नाम एक सफलता है और अब सिर्फ पांच ओवर का खेल बचा है. 30 गेंद पर 44 रन की जरूरत है. भारत को बड़े शॉट की जरूरत है. नहीं तो मेजबान हावी हो सकती है.
स्टोइनिस की धीमी गति की गेंद पर धोनी ने फाइन लेग की ओर बाउंड्री लगाई. काफी इंतजार के बाद धोनी के बल्ले से बड़ा शॉट निकला. स्टानलेक ने गेंद को रोकने की कोशिश की और फाइन लेग पर डाइव लगाया, लेकिन गेंद को वह रोक नहीं पाए.
भारत की रन रेट अब 8 से उपर पहुंच गई है और अब भारत के लिए मुश्किल हो सकती है. भले ही भारत ने अपने सात विकेट बचाए हो, लेकिन अब आक्रामक बल्लेबाजी की जरूरत है.
जंपा ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन दिया. 10 ओवर में उहोंने 3.40 की इकोनॉमी से 34 रन दिए. हालांकि वह एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए. अब 6 ओवर का खेल बचा है. भारत को अटैकिंग होने के लिए अब यही मौका है.
स्टोइनिस की गेंद पर धोनी बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन सिडल ने अपनी टीम के लिए रन बचाया. धोनी ने थर्ड मैन की ओर से गेंद को पहुंचाया. सिडल शॉर्ट थर्ड मैन की आरे से आए और स्लाइड लगाकर गेंद को बाउंड्री छूने से रोका. हालांकि धोनी ने तीन रन दौड़कर ले लिए.
8 ओवर का खेल बचा हुआ है. भारत को जीत के लिए 48 गेंदों पर 58 रन की जरूरत है और 7.25 की रन रेट की जरूरत है. पिछले ओवर में रिचर्डसन ने सिर्फ दो रन दिए थे और उनकी ओर से किफायती गेंदबाजी जारी है, लेकिन मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है.
ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू गंवाया. मेजबान ने धोनी के खिलाफ एलबीडब्यू की जोदार अपील की थी, जिसके बाद उन्होंने रिव्यू लिया था. अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था. मेजबान का रिव्यु लेने का फैसला गलत साबित हुआ. गेंद विकेट से काफी उपर थी.
धोनी अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है, नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े हैं. अटैक पर रिचर्डसन आए हैं.
धोनी यहां कुछ दर्द से जूझते दिख रहे हैं, पैट्रिक आए हैं मैदान पर. शायद उनके कमर के आस पास दर्द हो रहा है.
धोनी ने 82 गेंदों पर 58 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने सिर्फ तीन ही चौके लगाए. यानी 12 रन. बाकी के रन उन्होंने सिर्फ दौड़कर जोड़े. भारत के इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस पारी में एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अभी भी सबसे फिट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
10 ओवर का खेल बचा हुआ है और भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 66 रन की जरूरत है. भारत के हाथों में अभी भी सात विकेट बचे हुए हैं. टीम सीरीज जीत की ओर बढ़ रही है.
धोनी और जाधव के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है और अब यह जोड़ी भारत की जीत की ओर बढ़ती दिख रही है.दोनों ने 58 गेंदों की साझेदारी की.
स्ट्राइक मिलने पर जाधव ने भी अपना हाथ खोला और मजबूत हाथों से गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया. स्टोइनिस यहां निराश नजर आए. जर्सी के अंदर वह खुद को छिपाना चाहते थे.