live
S M L

Highlights Cricket Score, AUS v SL, 2nd Test at Canberra, Day 1: स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर बनाए 384 रन

ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया है

Updated On: Feb 01, 2019 01:30 PM IST

FP Staff

0
149 / 10 Overs51.0 R/R2.92 Fours16 Sixes1 Extras4

Match Status: Match Ended

Match Result: Australia beat Sri Lanka by 366 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Kasun Rajitha Batting 2 14 0 0
Highlights Cricket Score, AUS v SL, 2nd Test at Canberra, Day 1: स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर बनाए 384 रन

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम को आत्ममुग्धता से बचने के लिए कहा.

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में दूधिया रोशनी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 40 रन से जीत दर्ज की और पेन ने भारत के खिलाफ हाल के अनुभव का जिक्र किया जब टीम ने पर्थ में आसान जीत दर्ज की लेकिन इसके तुरंत बाद उसे मेलबर्न में करारी हार झेलनी पड़ी. पेन ने कहा, ‘हमने भारत के खिलाफ पर्थ में शानदार जीत दर्ज की थी. मुझे लगता है कि हमने इसके बाद मेलबर्न में बहुत खराब प्रदर्शन किया. हमने उस मैच को बहुत ही सामान्य तरीके से लिया.

उन्होंने कहा, ‘हमें अब यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इस टेस्ट मैच में थोड़ा भी ढीला रवैया न अपनाएं हमें कोई कसर नहीं छोड़नी होगी.’

ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi