live
S M L

बर्फ की सफेद चादर से ढंका क्रिकेट का 'मक्का', देखिए तस्वीरें

खेल | FP Staff | Feb 01, 2019 05:31 PM IST
X
1/ 4
क्रिकेट का मक्का शुक्रवार को बर्फ की सफेद की चादर से पूरा ढंक गया. पूरे स्टेडियम में बर्फ फैलने से यह ऐतिहासिक मैदान और भी खूबसूरत लगने लगा है. फोटो साभार: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

क्रिकेट का मक्का शुक्रवार को बर्फ की सफेद की चादर से पूरा ढंक गया. पूरे स्टेडियम में बर्फ फैलने से यह ऐतिहासिक मैदान और भी खूबसूरत लगने लगा है. फोटो साभार: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

X
2/ 4
इंग्लैंड के इसी मैदान पर इस साल होने वाले विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. खिताबी मुकबला 14 जनवरी जुलाई को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश एक बार फिर इस ऐतिहासिक मैदान पर ट्रॉफी उठाने की होगी, जहां उसने 1983 में सबसे पहले विश्व कप ट्रॉफी उठाई थी.

इंग्लैंड के इसी मैदान पर इस साल होने वाले विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. खिताबी मुकबला 14 जनवरी जुलाई को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश एक बार फिर इस ऐतिहासिक मैदान पर ट्रॉफी उठाने की होगी, जहां उसने 1983 में सबसे पहले विश्व कप ट्रॉफी उठाई थी.

X
3/ 4
लॉर्ड्स का यह खूबसूरत भारतीयों के दिल के हमेशा करीब रहता है.एक तो 1983 में टीम यहीं पर विश्व विजेता बनी थी और फिर साल 2002, जो आज भी हर भारतीय के जेहन में ताजा है. जब सौरव गांगुली ने नेटवेस्ट ट्रॉफी में टीम को जीत दिलाने के बाद इसी की बालकनी में जर्सी उतारकर जश्न मनाया था.

लॉर्ड्स का यह खूबसूरत भारतीयों के दिल के हमेशा करीब रहता है.एक तो 1983 में टीम यहीं पर विश्व विजेता बनी थी और फिर साल 2002, जो आज भी हर भारतीय के जेहन में ताजा है. जब सौरव गांगुली ने नेटवेस्ट ट्रॉफी में टीम को जीत दिलाने के बाद इसी की बालकनी में जर्सी उतारकर जश्न मनाया था.

X
4/ 4
फिलहाल तो इस समय तो अब इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला जा सकता, लेकिन फिर भी खेल प्रेमी इस स्टेडियम को सफेद चादर में लिपटे हुए देखने के लिए यहां आ ही जाते हैं. जो हर साल फरवरी माह में ऐसे ही सजता है. फोटो साभार: क्रिकेट वल्र्ड कप

फिलहाल तो इस समय तो अब इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला जा सकता, लेकिन फिर भी खेल प्रेमी इस स्टेडियम को सफेद चादर में लिपटे हुए देखने के लिए यहां आ ही जाते हैं. जो हर साल फरवरी माह में ऐसे ही सजता है. फोटो साभार: क्रिकेट वल्र्ड कप

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी