live
S M L

ICC Women's World T20: पेट दर्द से बचने के लिए हरमनप्रीत ने जड़े आठ छक्के

पेट की मांसपेशियों में जकड़न होने के कारण हरमनप्रीत कौर परेशान दिख रही थी

Updated On: Nov 10, 2018 08:08 PM IST

FP Staff

0
ICC Women's World T20: पेट दर्द से बचने के लिए हरमनप्रीत ने जड़े आठ छक्के

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप में अपने चिर परिचित अंदाज में आगाज किया. हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में आठ छक्के जड़े और शतक जड़ा. वह टी20 में शतक जड़ने वाली देश की पहली खिलाड़ी हैं. हालांकि मैच के दौरान वह बीत में पेट दर्द से परेशान दिखाई दी थी.

पेट की मांसपेशियों में जकड़न होने पर कोई भी साधारण क्रिकेटर असहनीय दर्द से बचने के लिए ड्रेसिंग रूम लौट जाता लेकिन हरमनप्रीत कौर ने ऐसा नहीं किया और दौड़ने से बचने के लिए आठ छक्के जड़े डाले.

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘गुरुवार को मेरी पीठ में थोड़ी तकलीफ थी. सुबह मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी, जब मैं मैदान पर आई तो थोड़ा असहज महसूस कर रही थी और कुछ जकड़न भी थी.’ जकड़न के बाद हरमनप्रीत को विकेटों के बीच दौड़ने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्होंने दूसरी योजना बनाई. उन्होंने कहा, ‘जब शुरू में मैं दो रन दौड़ रही थी तो मुझे थोड़ी जकड़न महसूस हुई. फिजियो ने इसके बाद मुझे दवाई थी और स्थिति थोड़ी ठीक हुई.’

harmanpreet kaur

हरमनप्रीत ने कहा, ‘इसके बाद मैंने सोचा कि काफी अधिक दौड़ने की जगह अगर मैं बड़े शाट खेल पाऊं तो क्योंकि आप जितना अधिक दौड़ेंगे जकड़न उतनी बढ़ेगी. इसके बाद मैंने जेमी (जेमिमा रोड्रिगेज) से कहा, ‘अगर तुम मुझे स्ट्राइक दोगी तो मैं अधिक बड़े शाट खेलने का प्रयास कर सकती हूं.’ हरमनप्रीत ने कहा, ‘मैं यह नहीं देख रही थी कि मैं कितने रन बना रही हूं, मेरा ध्यान इस पर था कि जीत दर्ज करने के लिए हमें कितने रन और बनाने होंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि उनके पास काफी अच्छी बल्लेबाज हैं. उनके पास सोफी डिवाइन और (सूजी) बेट्स हैं, हमें पता था कि अगर हम सिर्फ 150 रन बनाएंगे तो शायद जीत दर्ज नहीं कर पाएं.’

एजेंसी इनपुट के साथ

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi