करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जाने और वहां विवादास्पद बयानबाजी करने के चलते आलोचनाओं में घिरे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के लिए राहत की खबर आई हैं. बासीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों पर लगा सस्पेंशन हटा लिया है.
हालांकि ऐसा नहीं है कि इन्हें माफी दे दी गई हो लेकिन यह सस्पेंशन अस्थायी तौर पर हटाया गया है. बीसीसीआई की ओर के एक प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी देने के साथ-साथ यह वजह भी बताई गई है कि क्यों यह सस्पेंशन अस्थायी तौर पर हटाया गया है.
बोर्ड की रिलीज में कहा गया है, ‘हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के खिलाफ लगे विवादास्पद बयानबाजी के आरोपों के मद्देनजर 11 जनवरी, 2019 को उन्हें बोर्ड के संविधान के नियम 41 (6) के तहत निलंबित कर दिया गया था. बोर्ड के नियम 46 के तहत उइनकी सजा का फैसला बोर्ड के लोकपाल को करना होता है. चूंकि लोकपाल की नियुक्ति का मसला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है लिहाजा कोर्ट मित्र, पीएस नरसिम्हा की सहमति से लोकपाल की नियुक्ति होने तक इन दोनो खिलाड़ियों पर से निलंबन अस्थायी तौर पर हटाए जाने का फैसला हुआ है.’
सुप्रीम कोर्ट मे संभवत: इस मसले पर पांच फरवरी को सुनवाई होनी है. अगर किन्ही वजहों से इस तारीख पर बोर्ड के लोकपाल की नियुक्त का फैसला नहीं हो पाता तो फिर इन दोनों क्रिकेटरों का निलंबन और लंबा खिच सकता था.
जिस तरह से न्यूजीलैंड में कप्तान विराट कोहली ने खुलेआम कहा था कि पांड्या की गैरमौजूदगी टीम इंडिया को बेहद खल रही है, उस बयान के बाद ही यह कयास लगने लगे थे कि बोर्ड कोई ओर से इस मुद्दे पर जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.