इसी महीने होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का कुछ समय पहले ही ऐलान हुआ. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. हालांकि जबसे टीम की घोषणा की गई है तबसे लोग बार-बार टीम में युवा खिलाड़ी मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी पर सवाल उठा रहे हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट करके टीम में मयंक का नाम होने पर हैरानी जताई है. उन्होंने लिखा 'मयंक अग्रवाल का नाम कहां है. इतने रन बनाने के बावजूद टीम में उनका नाम नहीं है. शायद अलग लोगों के लिए अलग नियम है.'
हरभजन ने साफ तौर पर तो नहीं कहा कि वह किसके बारे में बात कर रहे हैं लेकिन अपने इस ट्वीट से उन्होंने सेलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़ा कर दिए हैं.
Where is Mayank Agarwal ??? After scoring so many runs I don’t see him in the squad ... different rules for different people I guess.. pic.twitter.com/BKVnY6Sr4w
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 5, 2018
कर्नाटक के मयंक अग्रवाल पिछले सीजन रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. सभी टूर्नामेंट और इंडिया ए की ओर से खलते हुए मयंक अग्रवाल से शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में उन्हें मौका न दिए जाने पर क्रिकेट प्रशंसकों ने भी कई बार चयन समिति को कठघरे में खड़ा किया है. अब हरभजन सिंह के भी इस सवाल को उठाने के कारण एक बार फिर सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.