live
S M L

मयंक अग्रवाल की भारतीय टीम से गैरमौजूदगी पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल

हरभजन ने साफ तौर पर तो नहीं कहा कि वह किसके बारे में बात कर रहे हैं लेकिन अपने इस ट्वीट से उन्होंने सेलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़ा कर दिए हैं

Updated On: Sep 05, 2018 06:58 PM IST

FP Staff

0
मयंक अग्रवाल की भारतीय टीम से गैरमौजूदगी पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल

इसी महीने होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का कुछ समय पहले ही ऐलान हुआ. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. हालांकि जबसे टीम की घोषणा की गई है तबसे लोग बार-बार टीम में युवा खिलाड़ी मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी पर सवाल उठा रहे हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट करके टीम में मयंक का नाम होने पर हैरानी जताई है. उन्होंने लिखा 'मयंक अग्रवाल का नाम कहां है. इतने रन बनाने के बावजूद टीम में उनका नाम नहीं है. शायद अलग लोगों के लिए अलग नियम है.'

हरभजन ने साफ तौर पर तो नहीं कहा कि वह किसके बारे में बात कर रहे हैं लेकिन अपने इस ट्वीट से उन्होंने सेलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़ा कर दिए हैं.

कर्नाटक के मयंक अग्रवाल पिछले सीजन रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. सभी टूर्नामेंट और इंडिया ए की ओर से खलते हुए मयंक अग्रवाल से शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में उन्हें मौका न दिए जाने पर क्रिकेट प्रशंसकों ने भी कई बार चयन समिति को कठघरे में खड़ा किया है. अब हरभजन सिंह के भी इस सवाल को उठाने के कारण एक बार फिर सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi