अपनी फिरकी से बल्लेबाजों का शिकार वाले हरभजन सिंह ने दूसरा फेंककर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, हाल ही में देश में पेट्रोल के दामों में इजाफा हुआ है और इसके बाद हरभजन सिंह ने एक दिलचस्प ट्वीट कर पेट्रोल के दामों पर सवाल खड़े किए हैं.
हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'झूम ले या घूम ले…बीयर 80रुपए, पेट्रोल 80 रुपए” हरभजन ने इशारों-इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और ये बताने की कोशिश की है कि पेट्रोल के दाम बीयर के बराबर पहुंच गए हैं.
हरभजन ने मजाकिया लहजे में कहा कि या तो बीयर पीकर झूमा जा सकता है या फिर कार में पेट्रोल डलवाकर घूमा जा सकता है. पेट्रोल के दाम बढ़ने से देशभर में गुस्से का महौल है और हरभजन ने भी मजाकिया अंदाज में अपना गुस्सा जाहिर किया है.
On a lighter note झूम ले या घूम ले . . . बीयर 80/= पेट्रोल 80/=
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 19, 2017
हरभजन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हरभजन ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2015, आखिरी वनडे साल 2015 और आखिरी टी20 मैच साल 2016 में खेला था. इसके बाद से हरभजन टीम इंडिया में अपनी जगह बना पाने में नाकाम रहे हैं.
हरभजन ने भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट खेलें हैं. हरभजन ने 103 टेस्ट मैचों में 32.46 की औसत से 417 विकेट अपने नाम किए हैं. हरभजन का बेस्ट 84 रन देकर 8 विकेट रहा है. इसके अलावा हरभजन ने 25 बार 5 विकेट और 5 बार 10 विकेट भी लिए हैं.
टेस्ट के अलावा हरभजन ने 236 वनडे मैचों में 33.35 की औसत से 269 शिकार किए हैं. वनडे में हरभजन का बेस्ट 31 रन देकर 5 विकेट रहा है. वनडे में हरभजन ने 3 बार 5 विकेट लेने में सफलता पाई है. वहीं 28 टी20 में हरभजन ने 25 विकेट लिए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.