पहले इस साल के कैलेंडर से बाहर किए जाने और फिर दोबारा कलैंडर में जगह मिलने के बाद गुरूवार से दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुरू हो गया है . लखनऊ में इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन इस टूर्नामेंट को लेकर पैदा हुई गफलत और उसके बाद जल्दबाजी में बनाए गए शेड्यूल के चलते में इसमें कई क्रिकेटरों की भागीदारी पर सवालिया निशाना लगा दिया है.
बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिय ब्लू के लिए चुने गए इशांत शर्मा, अंबाती रायडू, विजय शंकर और जयंत यादव, वहीं इंडिया रेड के धवल कुलकर्णी और इंडिया ग्रीन के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने बोर्ड को बता दिया है के वे इस टूर्नामेंट के सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रह सकते.
दरअसल पहले खबर थी कि दलीप ट्रॉफी को बीसीसीआई के इस साल के केलेंडर के बाहर कर दिया गया है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए के निर्देश पर इसे दोबारा शामिल किया गया. और फिर जल्दबाजी में इसका ऐसा शेड्यूल बनाया गया कि इन खिलाड़ियों के लिए इसमें वक्त दे पाना मुश्किल हो गया है.
आपको बता दें कि गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड की कमान अभिनव मुकुंद, इंडिया ग्रीन की कमान पार्थिव पटेल और इंडिया ब्लू की कमान सुरेश रैना के हाथ में है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को लखनऊ में शुरू होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.