क्रिकेटर गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर देश और समाज को लेकर अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल फिलहाल उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष किया है.
भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा,' आज तड़के एक किसान के घर से ख़ुदकुशी को निकलते देखा. मैं संभला ही था कि सांप्रदायिकता ने एक ज़ोर का धक्का मारा.मैं उठा तो पाया कि भूख, अपराध, डेंगू, बेरोज़गारी मुझे घेरे खड़े हैं. मैं बोला 'तुम सब कब आए?' वो बोले “जब तुम मंदिर-मस्जिद कर रहे थे.'
आज तड़के एक किसान के घर से ख़ुदकुशी को निकलते देखा. मैं संभला ही था के सांप्रदायिकता ने एक ज़ोर का धक्का मारा।मैं उठा तो पाया के भूख, अपराध, डेंगू, बेरोज़गारी मुझे घेरे खड़े हैं।मैं बोला “तुम सब कब आए?” वो बोले “जब तुम मंदिर-मस्जिद कर रहे थे।” @AamAadmiParty @BJP4India @INCIndia
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 9, 2018
आजकल भारत में मंदिर-मस्जिद को लेकर तकरीबन सभी राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है और इसी वजह से अक्सर भारतीय सैनिकों और ट्रांसजेंडर्स के लिए आवाज उठाने वाले गौतम ने पहली पारी राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोला है.
हालांकि कुछ समय पहले गौतम गंभीर के बीजेपी में शामिल होने की खबरों ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह दिल्ली से भाजपा के टिकट पर 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन कर्फ्यू लगा हुआ है. इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है
कुछ असमाजिक तत्व भारत के वीर की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इससे बचने के लिए वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट करें
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है