live
S M L

आखिर सिर पे दुपट्टा और माथे पर बिंदी लगाए क्यों नजर आए गौतम गंभीर!

गौतम के इस लुक की 'गंभीरता' जानके आप भी करेंगे सलाम

Updated On: Sep 14, 2018 01:02 PM IST

FP Staff

0
आखिर सिर पे दुपट्टा और माथे पर बिंदी लगाए क्यों नजर आए गौतम गंभीर!

देश और समाज को लेकर अपने विचारों के चलते खबरों में रहने ने वाले क्रिकेटर गौतम गंभीर एक बार फिर से चर्चा में हैं . इस बार गौतम गंभीर अपने माथे पर बिंदी और और तम पर साड़ी को लेकर खबरों में आए हैं. दरअसल गौतम ने यह रूप देश में ट्रांसजेंडर्स के साथ समानता की आवाज उठाने के लिए बनाया है और इसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त सराहना भी मिल रही है.

 

 

दरअसल, गौतम ने यह रूप  'हिजड़ा हब्बा' के सातवें एडिशन के उद्घाटन के के वक्त अपनाया जिसका आयोजन शेमारी सोसायटी ने किया था. जब गौतम वहां पहुंचे तो इन्हीं लोगों की तरह ड्रेस पहले हुए थे और इस तरह ड्रेसअप में गौतम गंभीर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

गौतम का का मानना है, 'ट्रांसजेंडर को अक्सर समाज में  भेदभाव का सामना करना पड़ता है और ये लोग हिंसा का भी शिकार होते हैं.' उन्होंने कहा, इन लोगों को अपने से अलग या कुछ भी समझने से पहले हमें सिर्फ इतना याद रखना चाहिए कि ये भी सबसे पहले इंसान हैं.

इससे पहले गौतम ने रक्षाबंधन पर ट्रांसजेंडर के साथ राखी बंधवाई थी और इसके लिए भी उनकी खूब सराहना हुई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi