live
S M L

कश्मीर में मारे गए आतंकियों पर आफरीदी ने जताई हमदर्दी, गंभीर ने दिया करारा जवाब

कहा शाहिद आफरीदी नो बॉल पर आउट होने का जश्न मना रहे हैं

Updated On: Apr 04, 2018 03:29 PM IST

FP Staff

0
कश्मीर में मारे गए आतंकियों पर आफरीदी  ने जताई हमदर्दी, गंभीर ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद आफरीदी द्वारा कश्मीर के मामले पर किए गए ट्वीट पर गौतम गंभीर ने ऐसा जवाब दिया कि हर जगह उनकी तारीफ हो रही है. गंभीर ने ट्वीट करके कहा कि मीडिया हमारे कश्मीर और संयुक्त राष्ट्र यूएन के बारे में शाहिद आफरीदी के ट्वीट पर मेरे रिएक्शन जानना चाहती थी. इसमें क्या कहना है? अफरीदी सिर्फ यूएन की तरफ देख रहे हैं, जिसका मतलब क्योंकि उनके शब्दकोश में यूएन का मतलब अंडर 19 है. मीडिया को इस हल्के में ही लेना चाहिए. गंभीर ने कहा कि शाहिद आफरीदी  नो बॉल पर आउट होने का जश्न मना रहे हैं.

गौरतलब है कि भारत के जम्मू कश्मीर में सेना ने आतंकरोधी अभियान के तहत 13 आतंकियों को मार गिराया था. आफरीदी ने जम्मू कश्मीर में मारे गए इन13 आतंकियों के प्रति हमदर्दी जताते हुए ट्वीट किया कि भारत अधिकृत कश्मीर की स्थिति चिंताजनक है.

आजादी की आवाजें दबाने के लिए अत्याचारी शासक वर्ग मासूम और बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतार रहा है. अफरीदी ने ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहां है. वे इस खून खराबे और हिंसा को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi