live
S M L

श्रीलंका के इस क्रिकेटर पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, 15 दिन में देना होगा जवाब

ईसीबी ने आईसीसी को अपना भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी नियुक्त किया था जो ईसीबी की तरफ से भ्रष्टाचार संबंधित मामलों पर नजर रखेगा

Updated On: Nov 14, 2018 09:20 AM IST

FP Staff

0
श्रीलंका के इस क्रिकेटर पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, 15 दिन में देना होगा जवाब

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज दिलहारा लोकुहेतीगे पर मंगलवार को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी नियम के उल्लंघन के आरोप लगे हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. आईसीसी ने ईसीबी की तरफ से लोकुहेतीगे पर उसके तीन नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. यह आरोप पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई टी-10 क्रिकेट लीग से जुड़े हैं. श्रीलंकाई खिलाड़ी को तुरंग निलंबित कर दिया गया है.

ईसीबी ने आईसीसी को अपना भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी नियुक्त किया था जो ईसीबी की तरफ से भ्रष्टाचार संबंधित मामलों पर नजर रखेगा. श्रीलंकाई खिलाड़ी पर घरेलू मैच का नतीजा प्रभावित करने, फिक्स करने, मैच प्रक्रिया को प्रभावित करने, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से खिलाड़ी को अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन करने और नियुक्त किए गए भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी का जांच में समर्थन न करने के आरोप हैं. लोकुहेतीगे के पास अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए 13 नवंबर से 14 दिनों का समय है

कुहेतीगे ने अपने करियर का आगाज भारत के खिलाफ किया था. साल 2005 में उन्होंने दांबुला वनडे में धोनी को बोल्ड कर अपने वनडे करियर का पहला विकेट झटका था. इसी मैच में उन्होंने युवराज सिंह का भी विकेट झटका था. लोकुहेतीगे ने 9 वनडे में 6 और 2 टी20 मैच में 2 विकेट अपने नाम किए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi