live
S M L

सरहद पार भी लोगों को दिखती है कोहली में इमरान की झलक...

रवि शास्त्री के बाद अब इस पाकिस्तानी दिग्गज ने की कोहली की इमरान खान से तुलना

Updated On: Feb 06, 2019 01:37 PM IST

FP Staff

0
सरहद पार भी लोगों को दिखती है कोहली में इमरान की झलक...

मौजूदा वक्त में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी में कामयाबी के नए-नए मुकाम हासिल करते जा रहे विराट कोहली की तुलना दुनिया के बडे-बड़े दिग्गजों से हो रही है. भारतीय कोच और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कोहली की तुलना महान क्रिकेट कप्तान इमरान खान से की है तो सरहद पार से भी एक ऐसा ही बयान आया है.

इमरान खान की कप्तानी में खेल चुके के मशहूर फिरकी गेंदबाजी अब्दुल कादिर ने भी कोहली को इमरा खान जैसा कप्तान बताया है.

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच उन्हें काफी समानताएं नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: तो क्या वर्ल्ड कप में कोहली को नंबर 3 पर नहीं उतारेंगे कोच रवि शास्त्री!

कादिर ने मंगलवार की रात एक टीवी शो पर कहा, ‘ यदि विराट कोहली को बतौर बल्लेबाज या कप्तान देखूं तो मैं कह सकता हूं कि वह इमरान की तरह हैं. इमरान भी अपनी मिसाल पेश करते थे ताकि दूसरे उसके नक्शेकदम पर चलें’

उन्होंने कहा, ‘ मैं दोनों की तुलना नहीं करूंगा लेकिन कोहली में भी आगे बढ़कर से अगुवाई करने की क्षमता है.’

उन्होंने कहा, ‘कोहली भी जिम्मेदारी लेते हैं और अपने प्रदर्शन से मिसाल पेश करते हैं ताकि दूसरे भी अच्छा खेलें.’

इससे पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कोहली की तुलना सर विवियन रिचडर्स और इमरान से की थी.

कादिर ने कहा, ‘ इमरान की शख्सियत ऐसी थी और वह दूसरे खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करा लेते थे. कोहली अभी वहां तक नहीं पहुंचे हैं लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वह फ्रंट से लीड करते है.’

बहरहाल इमरान खान की कप्तानी में 1992 में पाकिस्तान से वर्ल्ड कप जीता था. देखना होगा कि क्या कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया यह कारनामा कर पाती है या नहीं.

(इनपुट भाषा)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi