live
S M L

मैकलम ने बिग बैश लीग से लिया संन्यास, इस भूमिका में अब आ सकते हैं नजर

मैकलम शुक्रवार को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे

Updated On: Feb 04, 2019 03:10 PM IST

FP Staff

0
मैकलम ने बिग बैश लीग से लिया संन्यास, इस भूमिका में अब आ सकते हैं नजर

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम ने बिग बैश लीग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. मैकलम अपने करियर को खिलाड़ी से कोच के रूप में बदलना चाहते थे. 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मैकलम ने बिग बैश लीग में अपनी टीम ब्रिस्बेन हीट को एडिलेड स्टाइकर्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाई के बाद अपने टीम साथियों को अपने फैसले के बारे में बताया. शुक्रवार को  मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मुकाबला उनका इस लीग में आखिरी मुकाबला होगा.

हालांकि बतौर कोच करियर शुरू करने से पहले वह दुनिया की बाकी टी20 लीग में खेलेंगे. उन्होंने कहा कि कोचिंग करियर शुरू करने से पहले वह 2019 में विश्व विभिन्न टी20 क्रिकेट में खेलेंगे. मैकलम ने ब्रिस्बेन हीट से 2011 में करार किया था और 2016 से वह इस टीम की ओर से नियमित खेल रहे हैं. 34 मैचों में मैकलम ने नौ अर्धशतक सहित कुल 920 रन बनाए. ब्रिस्बेन और एडिलेड के बीच खेले गए मुकाबले में मैकलम ने 39 गेंदों पर 51 रन बनाए थे और अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने छह चौके और एक शानदार चौका जमाया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi