ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे. शनिवरा को ऑस्ट्रेलिया की टीम पर एक बॉल टेंपरिंग का दाग भी लग गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेनक्रॉफ्ट द्वारा की गई इस हरकत को कबूला है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को ट्विटर पर उसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है. टीम सभी बड़े दिग्गजों के साथ खुद अपने देश के क्रिकेटरों के निशाने पर भी आ गई है.
टीम को वर्ल्डकप का खिताब जीताने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान माइकल क्लार्क ने इस विवाद पर टीम को बुरी तरह लताड़ा है. माइकल इस मुद्दे पर बहुत नाराजगी के साथ इमोशनल भी दिखाई दिए उन्होंने कहा 'यह चीटिंग है, यह सही नहीं है. हम किसी भी तरह इसे स्वीकर नहीं कर सकते. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं हमें चीटिंग करने की कोई जरूरत नहीं थी.'
WHAT THE ........ HAVE I JUST WOKEN UP TO. Please tell me this is a bad dream.
— Michael Clarke (@MClarke23) March 24, 2018
पूर्व ऑस्ट्रेलियन स्पिनर शेन वॉर्न ने भी इस पर नाराजगी जताई.
Very disappointed with the pictures I saw on our coverage here in Cape Town. If proven the alleged ball tampering is what we all think it is - then I hope Steve Smith (Captain) & Darren Lehmann (Coach) do the press conference to clean this mess up !
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 24, 2018
माइकल क्लार्क के अलवा भी कई और ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने भी इस पर हेरानी जताई.
Shocked & disappointed #SAvsAUS
— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) March 24, 2018
Team mate of mine, known him since he was 13. Disappointing. Out of character. Eagerly awaiting the fall out from this. #SAvsAUS https://t.co/S0NsJEvON7 https://t.co/S0NsJEvON7
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) March 24, 2018
हाल ही रिटायरमेंट लेने वाले केविन पीटरसन ने ट्वीट करके कहा कि वह नहीं मान सकते कि यह सब बेनक्रॉफ्ट का आईडिया है. उन्होंने इसके लिए कोच को जिम्मेदार ठहराया.'
My 2cents worth - This will be Darren Lehmann’s greatest test as a coach, cos I will struggle to believe that this was all Bancroft’s idea. #SandpaperGate.
— Kevin Pietersen (@KP24) March 24, 2018
भारतीय बल्लेबाज रह चुके मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट करके इस पर नाराजगी जताई.
Oh no ! Bancroft. Very embarrassing. From the looks of it, this is not on. Haven't seen a series marred by controversies like this one in a long long time. The Cricket has been great, but this .. #SAvAUS pic.twitter.com/2uNhxtBXTv
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 24, 2018
Hear, Hear! Putters you deserve more bud, great servant to the game and a legend to boot! https://t.co/FgRHP8VLYm
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) March 24, 2018
Very interested in seeing how the match referee views this Bancroft matter. If indeed he was trying to hide the sandpaper, that makes him look very guilty.. Just as interested in seeing what the team management has to say about its team
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 24, 2018
सरोज खान के बयान पर रेणुका चौधरी और नगमा ने भी अपनी बात रखी लेकिन क्या उन्हें खुलकर नहीं बोलना चाहिए?
राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया, हरियाणा और गुजरात में भी अतिरिक्त बल तैनात
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान सरकार और पुलिस ने राम रहीम केस में हिंसा से सबक लिया होगा
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था