एक वक्त में देश के सबसे काबिल विकेटकीपर माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर फारूख इंजीनियर को इस बात का मलाल है कि बीसीसीआई ने अभी तक उन्हें प्रतिष्ठित सी के नायुडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के काबिल नहीं समझा है. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इस अवॉर्ड के ना मिलने पर निराशा जताई है. 80 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने एक कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर अपनी हताशा व्यक्त की.
इंजीनियर ने इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए पर भी जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘सीओए या जो भी कहो, इसमें से एक ने कहा कि फारूख को पहले ही सी के नायुडु (जीवनपर्यन्त उपलब्धि) पुरस्कार मिल चुका है. सच्चाई यह है कि मैंने दो साल पहले बेंगलुरू में एमएके पटौदी लेक्चर के दौरान यह पुरस्कार दिया था. पदमाकर शिवालकर और राजिंदर गोयल को पुरस्कार मिला था और मुझे उनके लिए खुशी है.’
उन्होंने कहा, ‘आज लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाता है .... मैंने भी लगभग 50 टेस्ट मैच 50 रूपये प्रतिदिन की दर पर खेले हैं और मुझे इस पुरस्कार से वंचित रखा गया है जिससे दुख होता है.’ इंजीनियर ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि मुझे यह पुरस्कार मिल चुका है. सूची देख लो. उसमें मेरा नाम नहीं मिलेगा.’
1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले मे अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले इंजीनियर ने बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘ मैंने देश के लिए बड़े गर्व के साथ क्रिकेट खेला. मुझे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में हुए मुकाबलों की वर्ल्ड इलेवन में भी शामिल किया गया. मेरी बाद ही सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को यह मौका मिल सका.’
अब देखना होगा कि फारुख इंजीनियर की इस शिकायत का बीसीसीआई पर क्या असर पड़ता है.
(With Agency Input)
भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार ने करोल बाग के होटलों की जांच कराई है, 13 फरवरी को दिल्ली सरकार की एक टीम ने 23 होटलों की जांच की, इसमें से 13 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे
वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से क्राउन प्रिंस की यात्रा एक दिन देर से होने से बात कही गई हालांकि ऐसा क्यों हुआ उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई