साउथ अफ्रीका के पूर्व कोच रे जेनिंग्स ने भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में टीम प्रबंधन की पिचों को अपने गेंदबाजों के लिए मददगार बनाने की कोशिश की तीखी आलोचना की है. जेनिंग्स ने सोमवार को सेंचुरियन में कहा कि लेकिन यह रणनीति लगभग उलटी पड़ गई थी.
जेनिंग्स ने कहा, ‘उन्होंने टेस्ट मैचों में पिच को अपने मुफीद बनाने की कोशिश की, लेकिन ये इतना करीबी मुकाबला था कि साउथ अफ्रीका सीरीज गंवा सकता था. ऐसी पिचें कोई मदद नहीं करेंगी क्योंकि भारत के पास शानदार तेज आक्रमण है. यहां तक कि तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली नमी भरी पिच से स्पिनरों को भी फायदा मिलता है.’ पूर्व कोच के इस बयान के बाद मेजबान खेमा शर्म महसूस कर रहा होगा.
जेनिंग्स ने कहा, ‘दस साल पहले भारत के पास कोई तेज गेंदबाज नहीं था. अब उनके पास बहुत सारे हैं. अंडर-19 स्तर से ही और उनकी न्यूनतम रफ्तार 135 किलोमीटर प्रतिघंटे है जो कुछ साल पहले तक अधिकतम होती थी. ऐसी पिचों का चयन बिस्कुल गलत है. उन्होंने पिचों में काफी नमी रखी, लेकिन ऐसी पिचें स्पिनरों की भी मदद करती हैं.’
उन्होंने बल्लेबाजी कोच डेल बेंकनस्टीन की उस बात का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के खिलाफ तैयारी के लिए उनके पास समय नहीं था. जेनिंग्स ने कहा, ‘इतने कम समय में कुछ भी नहीं हो सकता. इस स्तर पर अगर आप स्पिन खेलने के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको सिर्फ अयोग्यता के साथ रहना होगा.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
CBI की सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के पूर्व डायरेक्टर विश्वनाथ सहगल के मुताबिक, ‘मेरे जमाने में रूस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, जापान, अमेरिका में सीबीआई का डंका बजता था
क्या कोई बनारस जा इस बात की तस्दीक कर सकता है कि पंडितजी यहीं के थे? जिस घर में वे जनमे थे, वो गिर गया. अपनी मां हिमांगना के नाम पर जो मकान उन्होंने शिवपुर के तरना में बनाया था वो बिक गया
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी