देश की राजनीति को हिला कर रख देने वाले टूजी घोटाले में देश को एक लाख छिहत्तर हजार करोड़ का चूना लगाने वाली रिपोर्ट देने वाले उस वक्त के कंपट्रौलर एंड ऑडिटर जनरल यानी कैग विनोद राय अब इस इस मसले पर बात भी नहीं करना चाहते थे.
विनोद राय इस वक्त सुप्रीम कोर्ट की बनाई बीसीसीआई का प्रशासकों की समिति यानी सीओए के मुखिया के तौर पर बोर्ड का कार्यभार देख रहे हैं. बुधवार को मुंबई में बीसीसीआई की मीटिंग के बाद जब वह पत्रकारों के साथ मुखातिब थे तब टूजी घोटाले पर पूछे गए सवाल को वह ऐसे झुक कर बचा गए जैसे कोई मंझा हुआ बल्लेबाज किसी बाउंसर गेंद पर खुद को बचाता है.
यही नहीं विनोद राय ने सवाल पूछने वाले पत्रकार से ही पूछ डाला कि 'वह क्रिकेट हैंडल करते हैं या फिर टूजी.'
दरअसल विनोद राय की रिपोर्ट ने ही टूजी स्पैक्ट्रम की नीलामी को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने नीलामी की पूरी प्रकिया को रद्द कर दिया था. इस मामले की सीबीई जांच भी हुई और कई बड़े राजनीतिज्ञ और बिजनेसमेन जेल भी गए थे.
पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और द्रमुक सांसद कनिमोडी समेत 17 लोगों को पिछले साल 21 दिसंबर को सीबीआई की विशेष अदालत ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में बरी कर दिया.अदालत के इस फैसले के बाद यह पहला मौका था जब विनोद राय पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे लिहाजा टूजी स्पैक्ट्रम का सवाल उठना भी लाजिमी था लेकिन इसका जबाव देने की बजाय विनोद राय ने पत्रकारों को ही अपने काम से काम रखने की नसीहत दे डाली.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं