live
S M L

अब विराट कोहली के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ

स्टीव वॉ के मुताबिक कोहली गावस्कर मियांदाद,तेंदुलकर और ब्रायन लारा के दर्जे के बल्लेबाज है

Updated On: Aug 10, 2018 11:13 AM IST

FP Staff

0
अब विराट कोहली के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट  में 200 रन बनाकर आईसीसी की टेस्ट रैंकिंद में नंबर वन पर पहुंच भारत के विराट कोहल ने जिन स्टीव स्मिथ को उस पोजिशन पर से हटाया है उन्हीं के देश के दिग्गज खिलाड़ी रहे स्टीव वॉ कोहली के खेल के मुरीद हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक को दुनिया के मौजूदा क्रिकेटरों में सर्वश्रेष्ठ करार दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तान रहे वॉ ने ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों से तुलना करते हुए कहा कि कोहली ने महान बल्लेबाज बनने के सभी गुण दिखाए हैं. उनके मुताबिक, ‘कोहली पास कहीं भी अच्छा प्रदर्शन करने वाला खेल है, मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट में उसकी तकनीक सर्वश्रेष्ठ है.’ उन्होंने कहा, ‘उसकी और एबी डिविलियर्स की तकनीक सर्वश्रेष्ठ है और एबी डिविलियर्स टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहा इसलिए कोहली सबसे आगे है.’

वॉ ने कहा, ‘और उसे बड़े मौके पसंद है जैसे ब्रायन लारा और तेंदुलकर तथा रिचर्ड्स और जावेदाद मियांदाद और सभी महान बल्लेबाजों को होते हैं. वे बड़े मौके चाहते हैं और इससे उनका सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट उभरकर आता है.’

वॉ के इस बयान से साफ है कि कोहली की कामयाबी को तुक्का नहीं बल्कि कड़ी मेहनत का नतीजा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi