live
S M L

अपने पाकिस्तानी फैन को देखकर भावुक हुए बुमराह, शेयर की वीडियो

उनकी फैंस लिस्ट में एक पाकिस्तान के एक पांच साल के बच्चे नाम का भी शामिल जो उन्हें अपना रोल आइडल मानते हैं

Updated On: Oct 22, 2018 12:00 PM IST

FP Staff

0
अपने पाकिस्तानी फैन को देखकर भावुक हुए बुमराह, शेयर की वीडियो

अपने डेब्यू के लगभग दो साल बाद ही जसप्रीत बुमराह टीम में अपनी मजबूत जगह बना चुके हैं. इस दौरान उन्होमने अपने प्रदर्शन से लोगों को अपना फैंस बनाया है. उनके फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है.

उनकी फैंस लिस्ट में एक पाकिस्तान के एक पांच साल के बच्चे नाम का भी शामिल जो उन्हें अपना रोल आइडल मानते हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं. इस बच्चे के वीडियो को सोशल मीडिया पर सेयर किया गया जिसे बुमराह ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की.

बुमराह ने इस बच्‍चे के गेंदबाजी एक्‍शन को देखकर ट्विटर पर लिखा, जब मैं छोटा था तो अक्‍सर अपने क्रिकेट के हीरो की नकल किया करता था. उनके स्‍टाइल को कॉपी करने का प्रयास करता था. एक बच्‍चे को मेरा गेंदबाजी एक्‍शन कॉपी करते देख मुझे काफी अच्‍छा लग रहा है.'

बुमराह अपने अलग गेंदबाजी एक्‍शन के लिए हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं. एशिया कप के दौरान बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्‍होंने अपने फैन्‍स की लिस्‍ट में पाकिस्‍तान के एक पांच साल के बच्‍चे को भी जोड़ लिया.

बुमराह को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट और वनडे से आराम दिया गया है. भारत के सामने अब अगली सबसे बड़ी चुनौती ऑस्‍ट्रेलिया की है. जिसमें टीम को बुमराह और भुवनेवर कुमार से काफी उम्‍मीदें हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi