live
S M L

ट्रैफिक के कारण मुश्किल में पड़ी टीम इंडिया, लंच ब्रेक में हो गई देरी!

कप्तान मिचेल मार्श की संयम से खेली गई नाबाद 86 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के शुरुआती दिन छह विकेट गंवाकर 290 रन बनाए

Updated On: Sep 09, 2018 12:28 AM IST

FP Staff

0
ट्रैफिक के कारण मुश्किल में पड़ी टीम इंडिया, लंच ब्रेक में हो गई देरी!

आपने कई बार क्रिकेट मैचों को अलग-अलग वजहों से मैच रद्द होते देखा होगा, कभी बारिश या तूफान कभी कुछ ओर. पर क्या अभी आपने कभी सुना कि कोई मैच ट्रैफिक के कारण  रुक जाए या समय पर शुरू ना हो पाए या फिर खिलाड़ियों को जरूरत से ज्यादा समय फील्ड पर रोका जाए. जी हां, ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच चले दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दिन यही हुआ.

बैंगलोर मे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन पहले सेशन का खेल इसलिए बढ़ाया गया क्योंकि  ट्रैफिक के कारण खिलाड़ियों का खाना समय पर ग्राउंड नहीं पहुंच पाया और इसी वजह से मैच के दूसरे सेशन का खेल शुरू होने में देरी हो गई. बैंगलोर अपने ट्रैफिक जाम को लेकर बदनाम है, जहां घंटो जाम में फंसे रहना पड़ता है और इस बार क्रिकेट मैच इसकी चपेट में आ गया. द हिंदु के रिपोर्टर एन सुदर्शन ने ट्वीट करके इस बारे में बताया. द हिंदु के रिपोर्टर एन सुदर्शन ने ट्वीट करके इस बारे में बताया.

कप्तान मिचेल मार्श की संयम से खेली गई नाबाद 86 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के शुरुआती दिन छह विकेट गंवाकर 290 रन बनाए. बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 180 रन पर छह विकेट गंवाकर बनाकर मुश्किल स्थिति में थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi