live
S M L

Hockey World Cup 2018: क्वार्टरफाइनल में जाने वाली आखिरी टीम बनी नेदरलैंड्स, कनाडा को दी मात

नेदरलैंड्स ने सारे फील्ड गोल किए हालांकि भरोसेमंद जेरोन हट्र्सबर्गर का 17 वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक कनाडा के गोलकीपर ने बचा लिया

Updated On: Dec 11, 2018 10:31 PM IST

FP Staff

0
Hockey World Cup 2018: क्वार्टरफाइनल में जाने वाली आखिरी टीम बनी नेदरलैंड्स, कनाडा को दी मात

वॉन दाम थिस के दो गोल की मदद से कनाडा को क्रॉसओवर मैच में पांच गोल से रौंदकर नीदरलैंड ने हाकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना मेजबान भारत से होगा जो पूल सी में शीर्ष पर रहकर सीधे अंतिम आठ में पहुंचा था.

दुनिया की चौथे नंबर की टीम नेदरलैंड्स ने पाकिस्तान को आखिरी पूल मैच में 5–1 से हराने के बाद एक बार फिर आक्रामक हॉकी का प्रदर्शन करते हुए कनाडा को 5-0 से रौंदा. अब गुरुवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड का सामना मेजबान भारत से होगा.

यह भी पढे़ं- Hockey World Cup 2018: क्वार्टरफाइनल में नेदरलैंड्स का सामना करेगा भारत, जानें पूरा शेड्यूल

नेदरलैंड्स ने सारे फील्ड गोल किए हालांकि भरोसेमंद जेरोन हट्र्सबर्गर का 17 वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक कनाडा के गोलकीपर ने बचा लिया वरना हार का अंतर और अधिक होता.

नेदरलैंड्स के लिए थिस ने (40 वां और 58वां) ने दो गोल किए जबकि लॉर्स बाक ने चौथे मिनट में पहला गोल किया. वहीं राबर्ट केम्परमैन ने 20वें मिनट में बढत दुगुनी कर दी. थियरी ब्रिंकमैन ने भी 41वें मिनट में गोल दागा.

यह भी पढ़ें - Hockey world cup 2018, Quater Final: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi