त्रिकोणीय सीरीज खेलने भारत दौरे पर आई इंग्लैंड महिला टीम ने सोमवार को खेले गए अभ्यास मैच में इंडिया ए को 45 रन से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 176 रन बनाए थे, जवाब में इंडिया ए 131 रन ही बना सकी. 23 मार्च से शुरू होने वाली इस त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम आॅस्ट्रेलिया है.
मुंबई में खेले गए अभ्यास मैच में इंडिया ए की हालात आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच की तरह ही हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए. इंग्लैंड की ओर से ब्रायनी स्मिथ ने 50 रन, ब्यूमोंट ने नाबाद 57 रन और कप्तान हेदर नाइट ने नाबाद 52 रन की पारी खेली. इंडिया ए की ओर से राधा यादव को दो और हरलीन देओल को एक सफलता मिली. इंग्लैंड को पहला झटका डेनिएल व्याट के रूप में राधा यादव ने दिया. व्याट 13 रन बनाकर वापस लौटी. इसके बाद टीम में संभलते हुए खेला और तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ा.
जवाब में उतरी इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 9 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. इंडिया ए की ओर से हेमलता ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. इनके अलावा वनिता ने 23 रन, राधा यादव ने 17 रन बनाए. बाकी कोई भी 10 रन से अधिक ही पारी नहीं खेल पाया.
सरोज खान के बयान पर रेणुका चौधरी और नगमा ने भी अपनी बात रखी लेकिन क्या उन्हें खुलकर नहीं बोलना चाहिए?
राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया, हरियाणा और गुजरात में भी अतिरिक्त बल तैनात
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान सरकार और पुलिस ने राम रहीम केस में हिंसा से सबक लिया होगा
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था