live
S M L

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड हासिल करेगा ये विशिष्ट उपलब्धि

भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का एक अगस्त से एजबेस्टन में शुरू होने पहला मैच इंग्लैंड का 1000 टेस्ट होगा

Updated On: Jul 24, 2018 08:50 PM IST

Bhasha

0
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड हासिल करेगा ये विशिष्ट उपलब्धि

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ एक अगस्त से एजबेस्टन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में एक विशिष्ट उपलब्धि हासिल करेगी. वह 1000 टेस्ट मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 1877 में पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन सबसे पहले अपना 1000वां टेस्ट मैच खेलने का गौरव इंग्लैंड की टीम को मिलेगा.

इंग्लैंड ने अब तक 999 टेस्ट मैच खेले हैं और भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच इस लिहाज से टेस्ट क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक बन जाएगा. अब तक कुल 2313 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 812 टेस्ट मैच खेले हैं और वह इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि रिकॉर्ड 383 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि इंग्लैंड 357 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड को 297 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि उसने 345 मैच ड्रॉ खेले.

सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले देशों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज (535), भारत (522), साउथ अफ्रीका (427), न्यूजीलैंड (426), पाकिस्तान (415), श्रीलंका (274), बांग्लादेश (108), जिम्बाब्वे (105) और आईसीसी विश्व एकादश, अफगानिस्तान, आयरलैंड (तीनों एक-एक) का नंबर आता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi