इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच निर्णायक मोड़ ले चुका है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की मैच में स्थिति बहुत मजबूत हो चली है.
चौथी पारी में अफ्रीका ने 492 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट पर 117 रन बना लिए हैं डीन एल्गर 72 और टेंबा बावूमा 16 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि पूरा एक दिन शेष है. ऐसे में साउथ अफ्रीका मैच बचा पाएगी ऐसा मुश्किल नजर आता है.
पहली पारी में इंग्लैंड ने 353 रन बनाए थे. उनकी ओर से बेन स्टोक्स ने 112 रनों की पारी खेली थी. वहीं एलिस्टर कुक ने 88 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्ने मॉर्केल और कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए थे.
वहीं वर्नोन फिलेंडर को दो, केशव महाराज और क्रिस मॉरिस को 1-1 विकेट मिले थे. जवाब में मेहमान 175 रनों पर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेंबा बावूमा ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. वहीं कगिसो रबाडा ने 30 रन बनाए.
इंग्लैंड की ओर से टेबी रोलैंड जोंस ने 5 और जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट झटके. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 313 के स्कोर के साथ अपनी पारी घोषित कर दी. उनकी तरफ से जो रूट ने 50, टॉम वेल्सली ने 59 और जॉनी बेयरेस्टो ने 63 रन बनाए.
इस तरह से अफ्रीका को 492 रनों का लक्ष्य मिला. साउथ अफ्रीका के विकेट फिर से धड़ाधड़ गिरे और 52 रनों पर 4 बल्लेबाज आउट हो गए. उसके बाद से अबतक बावूमा और एल्गर अर्धशतकीय साझेदारी निभा चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.