हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
इसी सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी. सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होने वाले इस मुकाबले में बोर्ड एकादश अध्यक्ष की अगुआई बेहतरीन फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना करेंगी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुक्रवार से शुरू होगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी चैंपियनशिप का हिस्सा है. सीरीज के सभी मैच यहीं पर 22, 25 और 28 फरवरी को खेले जाएंगे. सीरीज शुरू होने से पहले इस सीरीज से पहले इस मुकाबले को काफी अहम माना जा रहा है. मंधाना ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके घर में एक शतक और एक अर्धशतक सहित कुल 196 रन बनाए थे.
वहीं विकेटकीपर कल्पना को वनडे टीम में जगह मिली है और उन्हें यहां इस अभ्यास मैच का फायदा मिलेगा. वहीं वनडे क्रिकेट में सबसे मजबूत टीमों में से एक इंग्लैंड की टीम के सामने विकेट और मौसम के बीच सामंजस्य बैठाने की है और वह अभ्यास मैच में उनका लक्ष्य यही होगा. इंग्लिश टीम में टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट जैसे खिलाड़ी हैं, जो भारतीय गेंदबाजों के लिए हमेशा से ही एक उलझी हुई पहेली है. अभ्यास मैच में टीम की कोशिश इस पहेली को सुलझाने की होगी.