हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में अपनी विवादास्पद बयानबाजी के चलते टीम इंडिया में अपनी जगह गंवा चुके हार्दिक पांड्या को अब एक और झटका लगा है. एक वक्त जिन फिल्म अभिनेत्री ऐली अवराम के साथ उनकी इश्कबाजी के चर्चे थे अब उन्हीं ऐली अवराम ने पांड्या को इस मामले में फटकार लगाई है.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक ऐली अवराम का कहना है यह वो हार्दिक पांड्या नहीं हैं जिन्हें वह एक वक्त पर जानती थीं. उनका कहना है, ‘ मैं हाल ही में भारत वापस आई हूं और आते ही मुझे कई पत्रकारों ने मैसेज भेजकर इस मसले पर मेरी प्रतिक्रिया मांगी. तब मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी लेकिन अब इस इंटरव्यू की फुटेज देखेने के बाद मैं कह सकती हूं कि यह बेहद दुखद है.’
उनका कहना था, ‘ जिस हार्दिक पांड्या को एक वक्त मैं जानती थी वह तो ऐसा कतई नहीं था.’
पांड्या और केएल राहुल को उस शो में अपनी बयानबाजी के लिए बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया है. उनके खिलाफ जांच भी बिठा दी गई है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बीच में ही वापस बुलाकर इन्हें निलंबित किया गया है. बोर्ड की ओर से इस मसले पर इन दोनों को सजा सुनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से लोकपाल नियुक्त करने की मांग की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.