भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने बीते सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रतिबंधित पदार्थ लेने के दोषी पाए जाने वाले पंजाब के विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता को सोमवार को दलीप ट्रॉफी के लिए चुनी गई इंडिया-रेड टीम में जगह दी थी. लेकिन उसने जल्द ही अपनी गलती सुधारते हुए अभिषेक के स्थान पर अक्षय वाडकर को इंडिया रेड टीम में शामिल किया है. दलीप ट्रॉफी 17 अगस्त से आठ सितंबर के बीच खेली जाएगी.
अक्षय वाडकर विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने छह प्रथम श्रेणी और नौ लिस्ट ए मैच खेले हैं. अभिषेक गुप्ता का निलंबन 15 जनवरी से 14 सितंबर तक का है. उन्होंने गलती से प्रतिबंधित टरबुटालाइन पी लिया था जो कफ सीरप में आम तौर पर पाया जाता है. नई दिल्ली में 15 जनवरी घरेलू को टी-20 टूर्नामेंट के दौरान लगे बीसीसीआई एंटी डोपिंग टेस्टिंग प्रोग्राम में अभिषेक गुप्ता के यूरीन में टरबुटालाइन पाया गया था. जिस दिन टेस्ट हुआ, उसी दिन से गुप्ता का निलंबन समय शुरू हो गया था. अभिषेक ने पिछले साल अक्टूबर में पंजाब की टीम के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था.
टीमें: इंडिया ब्लू : फैज फजल (कप्तान), अभिषेक रमन, अनमोलप्रीत सिंह, गणेश सतीश, एन गांगता, ध्रुव शौरी, केएस भारत (विकेटकीपर), अक्षय वाघरे, सौरव कुमार, स्वप्निल सिंह, बासिल थंपी, बी. अयप्पा, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी.
इंडिया रेड: अभिनव मुकुंद (कप्तान), आरआर संजय, आशुतोष सिंह, बाबा अपराजित, ऋत्विक चटर्जी, बी. संदीप, अक्षय वाडकर(विकेटकीपर , शाहबाज नदीम, मिहिर हिरवानी, परवेज रसूल, रजनीश गुरबानी, अभिनव मिथुन, इशान पोरेल, पृथ्वी राज.
इंडिया ग्रीन: पार्थिव पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), प्रशांत चोपड़ा, प्रियंक पांचाल, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत मान, बाबा अपराजित, वीपी सोलंकी, जलज सक्सेना, कर्ण शर्मा, विकास मिश्रा, अंकित राजपूत, अशोक डिंडा, अतीत सेठ.
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा