करण जौहर के टीवी शो कॉफी विद करण में अपनी ऊल-जुलूल बयानबाजी के चलते बदनाम हुए क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर से पाबंदी के अस्थायी तौर पर हटने का मशहूर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने स्वागत किया है. द्रविड़ का मानना है कि इन दोनों के खिलाड़िय़ों के खिलाफ जांच पूरी होने और सजा सुनाए जाने तक इन्हें खेलने का अधिकार मिलना चाहिए था लिहाजा यह फैसला पूरी करह से दुरुस्त है.
46 साल के द्रविड़ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुअ कहा कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल अब भी देश के बच्चों के रोल मॉडल बन सकते हैं. उनका कहना था, ‘ मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि उनके खिलाफ लगी पाबंदी हटा दी गई है. उन दोनों के खिलाफ जांच चल रही है और यह प्रकिया पूरी होनी चाहिए.
इस पूरे मसले पर द्रविड़ का मानना था कि खिलाड़ियों ने अपनी गलती कबूल कर ली है और इस बात को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का वक्त है. उनका कहना था, ऐसा नहीं है कि इस मसले को दबाया जा रहा है. सामाजिक तौर पर खिलाड़ी काफी कुछ झेल चुके हैं और अपनी गलती के लिए माफी भी मांग चुके है. हमें जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है. उनकी इस बयानबाजी को समर्थन नही दिया जा सकता लेकिन अब इस वाकिए से आगे बढ़ने की जरूरत है.’
बहरहाल इस पाबंदी के हटने के बाद पांडया न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं और अगले वनडे मुकाबले मे टीम का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं केएल राहुल इंडया ए की ओर से इंग्लैंड लॉयंस के लिए खिलाफ तीन वनडे मैचों की हिस्सा बनेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.