live
S M L

इंग्लैंड में शतक लगाने के बावजूद क्यों सेलेक्टर्स की 'गुड बुक' में नहीं हैं ऋषभ पंत!

चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के मुताबिक पंत को अब भी विकेटकीपिंग के पहलू पर सुधार करने की दरकार है

Updated On: Sep 17, 2018 09:14 AM IST

FP Staff

0
इंग्लैंड में शतक लगाने के बावजूद क्यों सेलेक्टर्स की 'गुड बुक' में नहीं हैं ऋषभ पंत!

विकेट कीपर बल्लेबाज  ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे पर सीरीज के आखिरी मुकाबले में भले ही शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हों लेकिन वह सेलेक्शन कमेटी का प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं. बीसीसीआई की सेलेक्शन केमेटी के चीफ एमएसके प्रसाद की ऋषभ पंत से नाराजगी बल्ले से उनके प्रदर्शन की बजाय विकेटकीपिंग ग्लव्ज से उनके प्रदर्शन से हैं.

अपने करियर में खुद भी विकेटकीपर रहे प्रसाद का कहना है, ‘ऋषभ ने इंग्लैंड में पिछले टेस्ट में जिस तरह से बल्लेबाजी की, मैं उससे बहुत खुश हूं. बल्कि हमें उसकी बल्लेबाजी क्षमता पर कोई शक नहीं था. मेरी चिंतिा सिर्फ उसकी विकेटकीपिंग को लेकर है.’

हालांकि पूर्व भारतीय विकेटकीपर चाहते हैं कि ऋषभ के लिये एक ट्रेनिंग कार्यक्रम बनाया जाए जिसमें वह विशेषज्ञ विकेटकीपिंग कोच के मार्गदर्शन में अपने हुनर को निखारें.

उन्होंने कहा, ‘अब पंत को तीन टेस्ट मैचों में खेलने का अनुभव हो गया है, उसे उन क्षेत्रों पर ध्यान लगाना चाहिए जिसमें सुधार की जरूरत है.’

प्रसाद ने कहा, ‘हम उन्हें कुछ समय के लिये विकेटकीपिंग विशेषज्ञ कोच के मार्गदर्शन में अभ्यास कराने की भी कोशिश करेंगे रिषभ के अलावा हमने भविष्य के लिये कुछ विकेटकीपरों को तलाशा है जिन्हें भी विशेषज्ञ कोच के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग दिये जाने की जरूरत है. मैं उम्मीद करूंगा कि ऋषभ भारतीय टीम के लंबे समय तक सेवा करें.’

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi