दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में एक स्कूल वैन की दूध टैंकर से भीषण टक्कर हुई
माता पिता का आरोप है कि मदरसा के मौलवी को लड़की के बंदी बनाकर रखे जाने के बारे में पता था
भारत जैसे देश के लिए इसे अच्छी खबर नहीं मान सकते क्योंकि ऐसे देश अपनी खपत का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात करते हैं
ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस ने पूर्व के अनुभवों से सबक सीखा है, 2013 में आसाराम के जेल जाने पर उसके ताकतवर समर्थकों की तोड़फोड़ और बीते साल अगस्त में राम रहीम के भक्तों की पुलिस से भिड़ंत.
एडीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है , ‘लोकसभा के 15 मौजूदा सदस्यों ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर मामला दर्ज होने की बात की है'
अब तक अजेय रही विजय हजारे ट्रॉफी विजेता कर्नाटक की टीम अपने अभियान का समापन गुरुवार को धर्मशाला में देवधर ट्रॉफी के फाइनल में भारत बी को हराकर खिताब जीतकर करना चाहेगी. कर्नाटक ने 50 ओवर की इस प्रतियोगिता में भारत ए और भारत बी दोनों टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई. भारत बी टीम ने कर्नाटक से हारने से पहले टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में भारत ए को पराजित किया था.
मनोज तिवारी भारत बी के फार्म में चल रहे बल्लेबाज हैं. उन्होंने पिछले मैच में 120 रन बनाए, हालांकि टीम को इसके बावजूद हार का सामना करना पड़ा. हनुमा विहारी ने भारत ए के खिलाफ पहले मैच में 76 गेंद में 95 रन बनाए थे. तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल भारत बी के सफल गेंदबाज हैं, जिन्होंने दो मैचों में पांच विकेट चटकाए हैं. उमेश यादव के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का यह एक और मौका होगा, क्योंकि वह सीमित ओवर की टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे.
यादव एंड कंपनी को कर्नाटक के रविकुमार समर्थ से सतर्क रहना होगा जो टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने 117 और 85 रन की पारियां खेली हैं. कर्नाटक के स्पिनर श्रेयस गोपाल के भी अच्छी गेंदबाजी करने की उम्मीद है, जिन्होंने अभी तक पांच विकेट प्राप्त किए हैं.