live
S M L

आईपीएल से पहले शादी के बंधन में बंधा यह स्टार क्रिकेटर

खेल | FP Staff | Feb 19, 2019 03:51 PM IST
X
1/ 4
दिल्‍ली और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्‍लेबाज़ नीतीश राणा ने सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड साची मारवाह के साथ शादी कर ली है.

दिल्‍ली और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्‍लेबाज़ नीतीश राणा ने सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड साची मारवाह के साथ शादी कर ली है.

X
2/ 4
इस मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान दिनेश कार्तिक के अलावा केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर भी राणा और साची को शुभकामनाएं देते नजर आए. वहीं अभिषेक नायर भी इस तस्‍वीर में नजर आ रहे हैं, जो कि केकेआर के कोच हैं

इस मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान दिनेश कार्तिक के अलावा केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर भी राणा और साची को शुभकामनाएं देते नजर आए. वहीं अभिषेक नायर भी इस तस्‍वीर में नजर आ रहे हैं, जो कि केकेआर के कोच हैं

X
3/ 4
राणा और साची की शादी में टीम इंडिया के युवा स्टार रिषभ पंत भी दिखाई दिए. रिषभ दिल्ली की टीम में नीतीश के साथी हैं. जबकि राणा के कप्‍तान उन्‍मुक्‍त चंद भी इस शादी में शामिल हुए

राणा और साची की शादी में टीम इंडिया के युवा स्टार रिषभ पंत भी दिखाई दिए. रिषभ दिल्ली की टीम में नीतीश के साथी हैं. जबकि राणा के कप्‍तान उन्‍मुक्‍त चंद भी इस शादी में शामिल हुए

X
4/ 4
25 साल के राणा और साची ने पिछले साल सगाई की थी और इस बात की पुष्टि ध्रुव शौरी ने की थी. ध्रुव और राणा दिल्‍ली टीम में एक साथ खेलते हैं और अच्‍छे दोस्‍त भी हैं

25 साल के राणा और साची ने पिछले साल सगाई की थी और इस बात की पुष्टि ध्रुव शौरी ने की थी. ध्रुव और राणा दिल्‍ली टीम में एक साथ खेलते हैं और अच्‍छे दोस्‍त भी हैं

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी