महिला विश्वकप में अपने खेल से धूम मचाने वाली महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने उत्तर प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम से नाता तोड़ दिया है दीप्ति अब बड़ौदा के लिए खेलेंगी. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने दीप्ति शर्मा के उत्तर प्रदेश छोड़ने की पुष्टि कर दी है लेकिन उनका कहना है कि दीप्ति ने रेलवे में नौकरी पाने के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मांगा था न कि बड़ौदा की टीम से खेलने के लिए. इससे पहले उत्तर प्रदेश पुरुष क्रिकेट टीम के मोहम्मद कैफ आर पी सिंह और पीयूष चावला भी प्रदेश की टीम को छोड़कर दूसरी टीमों से खेलने लग गए थे.
पीसीए के सचिव युदध्वीर सिंह ने कहा,‘‘दीप्ति महिला क्रिकेट टीम की एक ऑलराउंडर है. कुछ समय पहले उसने यूपीसीए से कहा कि उसे भारतीय रेलवे में नौकरी मिल रही है इस लिए उसे अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया जाए. यूपीसीए ने नौकरी की बात सुनकर उसे अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया. लेकिन अब मालूम हुआ है कि वह अब उत्तर प्रदेश के बजाय बड़ौदा टीम से खेलेंगी.'
सिंह से पूछा गया कि क्या यूपीसीए को अंधेरे में रखने के लिए दीप्ति के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे, उन्होंने कहा, ‘नहीं हम उस पर कोई कार्रवाई नही करेंगे, क्योंकि वह अपने प्रदेश के आगरा की रहने वाली है और एक शानदार ऑलराउंडर है. हम चाहते है वह कहीं से भी खेले और भारत का नाम रोशन करें.’ दीप्ति शर्मा ने अभी हाल ही में इंग्लैड में हुए महिला विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था. दीप्ति से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.