live
S M L

बैन हटने के अलावा साल 2019 में वॉर्नर को मिलेगी एक और बड़ी खुशखबरी

डेविड वॉर्नर के पिता बनने की जानकारी उनकी पत्नी केंडिस वॉर्नर ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी, जहां उन्होंने लिखा कि उनका परिवार चार से पांच लोगों का होने वाला है

Updated On: Jan 01, 2019 11:20 AM IST

FP Staff

0
बैन हटने के अलावा साल 2019 में वॉर्नर को मिलेगी एक और बड़ी खुशखबरी

साल 2018 डेविड वॉर्नर के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. मार्च में हुए बॉल टेपरिंग विवाद के बाद जैसे उनकी जिंदगी रुक गआ. एक साल का बैन झेल रहे वॉर्नर के लिए क्रिकेट से दूर रहना इतना आसान नहीं थी. हालांकि तीन महीने बाद मार्च में उनका बैन खत्म होने वाला है. इस साल की कड़वी यादों के बाद वॉर्नर के लिए साल 2019 एक और बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. डेविड वॉर्नर तीसरी बार पिता बनने वाले हैं. वह फिलहाल दो बेटियों इवी माइ और इंडी माइ के पिता है. डेविड वॉर्नर के पिता बनने की जानकारी उनकी पत्नी केंडिस वॉर्नर ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी.

डेविड वार्नर की पत्नी ने खुलासा किया है कि वह गर्भवती हैं.  उन्होंने लिखा , ‘हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने इस वर्ष हमारे प्रति प्यार और सहयोग बनाये रखा. हम बेहद खुशी के साथ यह खबर आप तक साझा करना चाहते हैं कि वर्ष 2019 में चार सदस्यों के हमारे परिवार में पांचवां सदस्य आएगा.’ कैंडाइस वार्नर ने मई में खुलासा किया था कि उनके पति पर एक साल का प्रतिबंध लगने और सिडनी में उनके संवाददाता सम्मेलन के एक सप्ताह बाद उनका गर्भपात हो गया था. वॉर्नर और पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का जबकि कैमरन बैनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi