बॉल टेंपरिंग के विवाद के बाद 12 महीने की पाबंदी झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी घरेलू धरती पर जोरदार वापसी की है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट के एक अनाधिकारिक मैच में मैदान पर वापसी करते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली. वॉर्नर ने रैंडविक पीटरशैम की ओर से खेलते हुए नाबाद 155 रन बनाए. उनकी इस पारी में 13 चौके और दो छक्के शामिल थे.
वॉर्नर की इस पारी के बाद उनकी बेटिंयों के साथ उनक तस्वीर ने क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया. वॉर्नर जब अपनी पारी खेल कर वापस लौटे तो मैदान के बाहर उनकी दोनों बेटियां उनसे लिपट गईं. वॉर्नर की बेटियों के साथ उनकी यह तस्वीर वायरल हो गई.
#shotoftheday pic.twitter.com/bKTUJ5kYyx
— ICC (@ICC) September 22, 2018
इस साल मार्च में साउथ अफ्रीका में बॉल टेंपरिंग प्रकरण में भूमिका के कारण इन डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को अंतरर्राष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से एक-एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था. जबकि टीम के सलामी बल्लेबाज़ कैमरन बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए निलंबित किया गया था.
एनएसडब्ल्यू प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए सेंट जॉर्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 277 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए रैंडविक पीटरशैम की बल्लेबाजी शानदार रही और वॉर्नर की 152 गेंद लंबी पारी के बदौलत टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.