श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी सैर-सपाटे में व्यस्त हैं. सीरीज का आखिरी टेस्ट 12 अगस्त से पल्लेकेल में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव 'अशोक वाटिका' पहुंचे. इंस्टाग्राम पर उन्होंने तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी पत्नी तान्या वाधवा के साथ हैं. उमेश यादव ने तस्वीर के साथ लिखा है- अशोक वाटिका में हुनमान जी के बड़े पदचिह्न....
मान्यता है कि जब रावण ने सीता का हरण किया था तब सीता ने अशोक वाटिका में 11 महीने गुजारे थे. इस स्थान पर अशोक का विशाल वृक्ष हुआ करता था. हालांकि आज इस वाटिका में केवल एक-दो अशोक के वृक्ष बचे हैं. सीता के बैठने की जगह किसी के पैरों तले न पड़े इसीलिए यहां मंदिर बनाया गया है. यहां भारत से ही नहीं, अन्य देशों से भी सैलानी यहां आते हैं.
अशोक वाटिका में सीता कुंड से थोड़ा आगे बढ़ने पर दो विशाल पैरों के निशान हैं. जिन्हें अब पीले पेंट से संजोये रखा गया है. माना जाता है कि सीता की तलाश में जब हनुमानजी लंका पहुंचे थे, तो अशोक वाटिका में पड़े ये उनके पहले चरण थे. हनुमान ने अपने साथ राम की भेजी अंगूठी सीता को सौंपी थी और भरोसा दिलाया था कि राम रावण को पराजय करने और उन्हें यहां से ले जाने जरूर आएंगे
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.