live
S M L

क्रिकेट जगत में भी दिखा #10yearchallenege का असर, खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीरें

भारतीय टेस्‍ट टीम के उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने अपनी दस साल पुरानी तस्‍वीर के साथ नई तस्‍वीर हाल ही में ट्विटर पर शेयर की है

Updated On: Jan 18, 2019 12:58 PM IST

FP Staff

0
क्रिकेट जगत में भी दिखा #10yearchallenege का असर, खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर जब भी कोई ट्रेंड शुरू होता है तो क्रिकेट जगत में वह छा जाता है. हाल ही में शुरू हुआ #10yearchallenge भी इसी तरह से दिख रहा है.

एक तरफ '10 ईयर चैलेंज' के तहत बॉलीबुड के सितारे जमकर अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं तो वहीं क्रिकेटर्स भी इस मामले में कतई पीछे नहीं हैं. भारतीय टेस्‍ट टीम के उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने अपनी दस साल पुरानी तस्‍वीर के साथ नई तस्‍वीर हाल ही में ट्विटर पर शेयर की है. उन्‍होंने लिखा, 'डॉमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल तक, इन वर्षों में बहुत कुछ सीखने को मिला. आगे भी सीखता रहूंगा.'

ट्विटर पर आईसीसी और बीसीसीआई ने भी 10yearchallenge लेकर कई खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की है. वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 10 साल का अपना वनडे सफर दिखाया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi