207 / 5 | Overs25.3 | R/R8.11 | Fours18 | Sixes8 | Extras11 |
Match Status: Match Ended
Match Result: South Africa beat India by 5 wickets (D/L method)
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Heinrich Klaasen (W) | 43 | 27 | 5 | 1 | |
Andile Phehlukwayo | 23 | 5 | 1 | 3 |
मेहमान टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज जोहानसबर्ग के वांडरर्स में सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा, टीम इंडिया छह वनडे मुकाबलों की सीरीज में 3- 0 से अजेय बढ़त बनाए हुए हैं, ऐसे में वांडरर्स वनडे बहुत ही खास रहेगा. दोनों ही टीमों के लिए यह एक निर्णायक मौका है, भारतीय टीम के लिए इतिहास रचने , वहीं मेजबान के लिए सीरीज में बने रहने का. वांडरर्स का मैदान आज एक ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए तैयार है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहली बार कोई सीरीज जीतने के मुहाने पर आ खड़ी हुई है.
कप्तान कोहली की अगुआई में बल्लेबाजों के जोरदार प्रदर्शन और कुलदीप यादव- युजवेंद्र चहल की फिरकी के कमाल ने भारत को इस सीरीज में जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया है. घायल खिलाड़ियों से जूझ रही मेजबान टीम के पास चहल-यादव की जुगलबंदी से निपटने का कोई उपाय नजर नहीं आ रहा है. मेजबान टीम की आखिरी उम्मीद बल्लेबाज एबी डीविलियर्स हैं जो उंगली की चोट के चलते पहले तीन मुकाबलों से बाहर थे.
जहां तक बात वांडरर्स के मैदान की की जाए तो यहां का रिकॉर्ड भारत के मुकाबले मेजबान टीम के पक्ष में ज्यादा है. मेजबान टीम के खिलाफ खेले गए चार वनडे मुकाबलों में से भारत ने अब तक महज एक मुकाबला ही जीता है, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वैसे वांडरर्स के मैदान से भारतीयों का एक बुरा सपना भी जुड़ा हुआ है. साल 2003 का वर्ल्डकप फाइनल आज तक हर भारतीय के जेहन में है. इसी मैदान पर आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत फाइनल हारा था भारत के पास इसी मैदान पर एक बार फिर से इतिहास रचने का मौका है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Feb 11, 2018
फेहकुलवायो का एक और छक्का और इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से यह मुकाबला जीत लिया है. सीरीज का स्कोर अब भी भारत के पक्ष में 3-1 है.
कुलदीप के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर फेहकुलवायो ंने एक छक्का और एक चौका जड़कर भारत की उम्मीदों को एकतरह से तोड़ दिया है. अहब मेजबान टीम को जीत के लिए 17 गेदों पर 8 रन की दरकार है. एक और छक्का. और इसी के साथ मेजाबन टीम के 200 रन पूरे.
और यह विकेट..चहल की गेंद पर मिलर पगबाधा आउट करार दिए गए. मिलर ने 28 गेंद पर 39 रन बनाए. भारत को पांचवीं कामयाबी. क्या यह विकेट मैच में नया ट्विस्ट लाएगी?
पिछले पांच ओवर में साउथ अफ्रीकी ने 59 रन बनाए हैं. अब उन्हें जीत के लिए आखिरी पांच ओवरों में 35 रन की दरकार है. सहा मायनों में कहा जाए तो डेविड मिलर और क्लासन का इस पार्टनरशिप ने ने मैच का रुख बदल दिया है.
कप्तान कोहली ने अब वापस बुमराह को गेंदबाजी सौंपी है यह जरूरी भी है . भारत को अब विकेट की सख्त दरकार है. मेजबान टीम को जीत के लए 36 गेंदों पर 42 रन की दरकार है.
चहल की गेंद पर क्लासन ने अविश्वसनीय सा शॉट खेला. पूरी तरह से ऑफ स्टंप के बाहर जाकर लेग लाइड में उठाकर शॉट खेला . गेंद सीधे चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर. इसी के साथ साउथ अफ्रीका के 150 रन पूरे हो गए. चहल की एक और नो बॉल..फ्री हिट..जोरदार छक्का..इस ओवर में अबतक 15 रन बन चुके हैं.
मिलर के साथ साथ क्लासन भी भरत के लिए मुसीबत खड़े करते दिख रहे हैं. मिलर ने कुलदीप की गेंद पर लॉन्गऑन की दिशा में बहुत बड़ा छक्का जड़ा. कुलदीप का आक्मविश्वास इस शॉट से जरूर हिल गया होगा. भारत को विकेट की सख्त दरकार है. इस ओवर में कुल 16 रन बने. मेजबान टीम को जीत के लिए 42 गेंदों में 57 रन की दरकार है. मैच अब ही खुला हुआ है.
हार्दिक पांड्या के ओवर की पहली दो गेंदों पर मिलर दो जोरदार चौके जड़ चुके हैं. और अगली ही गेंद पर डीप मिड विकेट में मिलर का एक और जोरदार चौका. तीन गेदों पर तीन चौके.
लेकिन इस बार चहल से नहीं बच सके मिलर. क्लीन बोल्ड हो गए, लोकिन यह नो बॉल थी लिहाजा मिलर वापस क्रीज पर और उनके तोहफे के तौर पर एक फ्री हिट भी मिलेगी.
और यह कैच छूटा. चहल की गेंद पर डेविड मिलर ने उठाकर खेला था. डीप में श्रेयस अय्यर ने आसान का कैच ड्रॉप कर दिया.
भारत को बड़ा विकेट मिला. एबी डिविलीयर्स हर्दिक पांड्याकी गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर रोहित शर्मा के हाथों लपके गए. 18 गेदों पर 26 रन बनाने के बाद डिविलीयर्स आउट हुए भारत को चौथी कामयाबी मिली.
और यह विकेट
डि विलीय़र्स ने ऑफ स्टंप पर आते हुए लॉन्गऑन की दिशा में बेहतरीन छक्का जड़ दिया. अगली गेंद पर एक और छक्का. डिवीलियर्स बेहद खतरनाक मूड में. चहल के पहले ही ओवर में कुल 17 रन बने. निश्चित रूप से बेहद दबाव में आ गए होंगे चहल.
और अब कप्तान कोहली ने अपने दूसरे ट्रंप कार्ड युजवेंद्र तचहल को मोर्चे पर लगाया है. कुलदीप यादव दो विकेट हासिल कर तुके हैं अब चहल की बारी है. डि विलीयर्स के साथ क्रीूज पर है डेविड मिलर. बहुत कुछ अब इसी जोड़ी के कंधों पर है.
कुलदीप की गेंद को अमला ने उठा कर मारा , बाउंड्री लाइन पर भुवनेश्वर ने बेहतरीन कैच पकड़ा. एक वक्त जब भुवी को लगा कि उनका पांव बाउंड्री लाइन को छू जाएगा तो उन्होंने गेंद को उछाल दिया और फिर से उसे लपका.अमला 40 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए . भारत को तीसरी कामयाबी.
और यह विकेट
डि विलीयर्स ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बांड्या की गेंद को मिजविकेट की सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया. पांड्या के इस ओवर से कुल सात रन बने. भारत को जल्द से जल्द डि विलीयर्स का विकेट निकालना होगा वरना अगर वह 50-60 गेंदों की पारी खेल गए तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.
अब बल्लेबाजी करने आए है साउथ अफ्रीकी के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज एबी डी विलीयर्स. इस मैच में मेजबान टीम की संभावनाए बहुत कुछ इन्हीं पर निर्भर हैं.
बहरहाल साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर पूरे कर लिए हैं.ड्युमिनी के खिलाफ कुलदीप यादव ने पगबाधा की अपील की जिसे अंपायर ने कबूल कर लिया. साउथ अफ्रीका के पास कोई रिव्यू नहीं बचा है लिहाजा उन्हें जाना होगा. भारत को दूसरी कामयाबी. 10 रन बनाकर ड्युमिनी आउट.
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कोई अतिरिक्त जोखिम लेते दिखाई नहीं दे रहे हैं. यह बात सही है कि अभी उनका बस एक ही विकेट गिरा है लेकिन इअगर रनगति नहीं बझढ़ाई गई तो फिर आने वाले बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव बन जाएगा. अमला और ड्युमिनी को गियर बदलने की दरकार है. कुलदीप के दूसरे ओवर में चार रन बने.
कप्तान कोहली ने इस सीरीज के अपने सबसे भरोसेमंद शस्त्र कुलदीप यादव को मोर्चे पर लगा दिया है. कुलदीप ने पहले ओवर में बस तीन रन दिए हैं. अगर भारत की टीम कुछ ओवर ऐसे ही निकालने में कामयाब रही तो फिर मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनना शुरू हो जाएगा जिसमें वह गलती भी करेंगे.
और अह बारिश के व्यवधान के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है. बुमराह अपना स्पेल पूरा कर रहे हैं. अमला का साथ देने के लिए जेपी ड्यूमिनी क्रीज पर हैं.
तीन गेंदबाजों को 6-6 ओवर फेंकने की इजाजत होगी जबकि दो गेंदबाजों को 5-5 ओवर ही फेंकने होंगे.
साउथ अफ्रीका को 28 ओवर में 202 रन बनाने का टारगेट मिला है. यानी अब उसे 124 गेंदों पर 159 रन और बनाने होंगे.
अंपायरों ने मैदान का मुआयना कर लिया है. अच्छी खबर यह है कि मैच होगा. यह 28-28 ओवर का मुकाबला होगा. भारत के वक्त के मुताबिक रात 12 बजे मैच फिर से शुरू होगा
बारिश रुक चुकी है. 20 मिनट बाद आधाकारिक निरीक्षण कियाजाएगा जिसके बाद ही इस मैच पर फैसला होगा. फिलहाल कवर्स हट चुके हैं और मैदान को सुखान े का काम जारी है.
कुछ वक्त के लिए बारिश रुकी और कवर्स हटाए गए. ग्राउंड्स मैन मैदान को सुखाने की प्रक्रिया शुरू करते उससे पहले बारिश फिर शुरू हो गई. खेल अब भी रुका हुआ है.