live
S M L

कौन हैं ईशा नेगी जिनके इश्क में गिरफ्तार हो गए ऋषभ पंत!

टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने किया इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड का खुलासा

Updated On: Jan 17, 2019 04:43 PM IST

FP Staff

0
कौन हैं ईशा नेगी जिनके इश्क में गिरफ्तार हो गए ऋषभ पंत!

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी के चलते सुर्खियों में आए भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) एक बार फिर से इंटरनेट पर सनसनी मचा रहे हैं. इस पंत अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी के चलते चर्चा में हैं. दरअसल पंत ने हाल ही में सोशल मीडिया साइट पर अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर के साथ साथ अपनी लव लाइफ का खुलासा किया है.

ऑस्ट्रेलिया के बड़े बड़े बड़े दिग्गज गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले ऋषभ पंत जिसके इश्क में गिरफ्तार हैं उसका नाम है ईशा नेगी.( Isha Negi) यह ईशा नेगी कौन हैं यह जानने से पहले हम आपको बता दें कि पंत ने उनके बारे में क्या लिखा है. पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईशा के साथ अपने एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करके लिखा है, ‘मैं तुम्हें खुश रखना चाहता हूं क्योंकि मेरी खुशी की वजह तुम हो.’

View this post on Instagram

I just want to make you happy because you are the reason I am so happy ❤️

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant) on

ऐसा नहीं है कि पंत ने यह पोस्ट अचानक भावनाओं में बहकर शेयर की हो. उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी उसी तस्वीर को लगभग उसी वक्त पर शेयर करते हुए पंत को टैग किया है. ईशा ने लिखा है, ‘मेरे हमदम, मेरे मन के मीत, मेरे बेस्ट फ्रेंड, तुम मेरी जिंदगी का प्यार हो.'

View this post on Instagram

Am I bossy? Yes, absolutely.

A post shared by Įsha Negi

 

इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत के इस खुलासे के बाद हो सकता है कई लड़कियों के दिल भी टूटे हों लेकिन इंटरनेट पर इस जोड़ी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. अब सवाल है कि पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी कौन हैं? जानकारी के मुताबिक वह इंटीरियर डिजायनर है और जीजस एंड मैरी स्कूल की छात्रा रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी बायो के मुताबिक वह एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा भी रही हैं. भारतीय क्रिकेट टीम में शायद ही ऐस कोई नजीर है जब किसी खिलाड़ी ने इस तरह से सोशल मीडिया के जरिए इस निजी जानकारी का खुलासा किया हो.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi