live
S M L

India vs Australia, 3rd ODI at Melbourne: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर

india vs australia: दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सुबह 07:50 बजे से खेला जाएगा

Updated On: Jan 17, 2019 02:50 PM IST

FP Staff

0
India vs Australia, 3rd ODI at Melbourne: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा. सिडनी में खेले गए पहले वनडे में हार के बाद भारत ने दूसरे वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट से शानदार जीत हासिल की. अब सीरीज का फैसला मेलबर्न में होगा, यहां जीतने वाली टीम के नाम जिलेट वनडे ट्रॉफी हो जाएगी.

कप्तान विराट कोहली (104) और अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 55) की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने मंगलवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे. भारत ने इस लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श ने 123 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (48) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी भी की थी.

मैच की जगह

मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड MCG पर खेला जाएगा
 

मैच का समय

मैच भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 07:50 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

सोनी पिक्चर नेटवर्क लिमिटेड (एसपीएनआई) पर

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi