live
S M L

एक बार फिर धोनी का मुरीद हुआ आईसीसी, इस खास ट्वीट से की तारीफ

International cricket council (ICC) ने ट्वीट करके धोनी की तारीफ की जिसके बाद भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

Updated On: Feb 04, 2019 11:49 AM IST

FP Staff

0
एक बार फिर धोनी का मुरीद हुआ आईसीसी, इस खास ट्वीट से की तारीफ

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनकी फर्राटे वाली विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता है. विकेट के पीछे धोनी की रफ्तार और उनके दिमाग को मात देना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. इसका एक और नमूना उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के पांचवें वनडे में दिखाया जहां कीवी बल्लेबाज नेशम को उन्होंने अपनी चालाकी से पवेलियन वापस भेजा.

आईसीसी ने ट्वीट करके धोनी की तारीफ की जिसके बाद भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जापान के एक कलाकार यूको ओनो ने ट्वीट किया था कि हमें कुछ ऐसे सुझाव दें जो जिंदगी को 'हील और शाइन' करने में मदद करे. इसका जवाब देते हुए आईसीसी ने कहा जब भी स्टंप के पीछे धोनी हों तो क्रीज ना छोड़ें. इसके बाद भारतीय फैंस ने मीम बनाकर धोनी को ट्रेंड कर दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi