अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट के कुछ नए नियमों को लागू करने की घोषणा कर दी है. यह नियम 28 सितंबर के बाद शुरू होने वाली हर सीरीज से लागू होंगे. इन नियम की वजह से क्रिकेट मैदान पर आपको कुछ बदलाव दिख सकते हैं.
आईसीसी क्रिकेट को रोमांचक बनाए रखने लिए लगातार नए नियम बना रहा है. आईसीसी के अनुसार, बैट और गेंद के बीच बराबरी के संघर्ष के मद्देनजर बैट के आकार पर नियंत्रण रखा जाएगा. अब बैट की चौड़ाई 108 मिमी, मोटाई 67 मिमी और कोनों पर 40 मिमी से ज्यादा नहीं हो पाएगी.
ICC has introduced a number of changes to its playing conditions which will be effective in all series starting 28 September or later: ICC
— ANI (@ANI) September 26, 2017
क्रिकेटरों को नियमों से बड़े बल्लों के उपयोग से रोकने के लिए अंपायर बैट गेज (माप यंत्र) का इस्तेमाल करेंगे. इस नियम से प्रभावित होने वाले प्रमुख क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर होंगे. पिछले वर्ष मीडिया रिपोर्ट में आया था कि वह टी20 मैचों में 85 मिमी मोटाई वाला बल्ला इस्तेमाल कर रहे थे.
नए नियम –
टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो पहले 80 ओवर के बाद दो रिव्यू टीम को मिल जाते थे, लेकिन नए नियम के मुताबिक टीम को कुल दो ही डीआरएस मिलेंगे. टी-20 क्रिकेट में आईसीसी ने डीआरएस का प्रयोग करने की इजाजत दे दी है.
As for DRS in Tests, there will be no more top-up reviews after 80 overs of an innings,while DRS will now also be allowed in T20Is: ICC
— ANI (@ANI) September 26, 2017
बल्ले के साइज में भी बदलाव
कुछ खिलाड़ी भारी बल्ले का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में उन्हें भी अपने बल्ले में बदलाव करना होगा. अब बल्ले की चौड़ाई 108 मिमी और एज 40 मिमी की रहेगी.
रन आउट के नियम में बदलाव
अगर बल्लेबाज क्रीज के अंदर आ जाएगा और उसका बल्ला हवा में भी रहेगा तो वह आउट नहीं होगा. ऐसा पहले नही होता था. पहले अगर हवा में बल्ला रहने पर बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता था.
If batsman grounded bat behind popping crease but lost contact with ground at time of wickets being put down,batsman will not be out:ICC
— ANI (@ANI) September 26, 2017
रेड कार्ड के नियम
इस नए नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी मैदान पर खेल भावना के खिलाफ जाता है तो अंपायर उसे रेड कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेज सकता है.
A player can now be sent off the field for rest of the match for any serious misconduct, meaning it will apply to Level 4 offences: ICC
— ANI (@ANI) September 26, 2017
डेड नियम में बदलाव
जब गेंदबाज गेंद डालने की तैयारी में रहता है यदि उसी वक्त नॉन स्ट्राइकर क्रीज के बाहर निकल गया तो उसे रन आउट किया जा सकेगा. इस बदलाव के कारण अब नॉन स्ट्राइकर ज्यादा समय तक क्रीज में रहेगा.
हैंडल्ड द बॉल नहीं, अब 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट होगा
अब 'हैंडल्ड द बॉल' नियम को हटाकर उस तरीके से आउट होने वाले बल्लेबाज को 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के तहत आउट दिया जाएगा. अब तक अगर शॉट खेलने के बाद गेंद फील्डर के हेलमेट पर लगती थी तो ना तो उसे कैच आउट दिया जाता था और ना ही रन आउट
Also, a batsman can now be out caught, stumped or run out even if the ball bounces off the helmet worn by a fielder or wicket-keeper:ICC
— ANI (@ANI) September 26, 2017
The ICC General Manager Cricket – Geoff Allardice explains the new playing conditions effective on series starting 28 September or later. pic.twitter.com/JsjZKBzN04
— ICC (@ICC) September 26, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.