Match Status: Match Ended
Match Result: India beat Sri Lanka by 304 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Dilruwan Perera | 21 | 50 | 3 | 0 |
श्रीलंका के खिलाफ गॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बुधवार पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा था. मेहमान टीम ने शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 144) की शतकीय पारियों के दम पर दिन का अंत तीन विकेट पर 399 रनों के साथ किया. स्टम्प्स तक पुजारा के साथ उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7.3 ओवर में अभिनव मुकुंद (12) के रूप में उसका पहला विकेट गिरा. नुवान प्रदीप की गेंद पर निरोशन डिकवेला ने उनका कैच लिया. उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 27 रन था. दूसरा विकेट शिखर धवन (190) का रहा. जो 54.1 ओवर में नुवान प्रदीप की बॉल पर डिकवेला को कैच दे बैठे. शिखर धवन के आउट होने के बाद टीम के स्कोर में 6 रन और जुड़े थे कि तीसरा विकेट भी गिर गया. चाय के बाद 56.4 ओवर में कप्तान विराट कोहली (3) को नुवान प्रदीप की बॉल पर डिकवेला ने कैच कर लिया.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका को पहले गेंदबाजी दी हैं. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं जबकि अश्विन अपना 50वां टेस्ट खेल रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jul 28, 2017
परेरा लगातार बड़े शॉट खेल रहे हैं. जडेजा के ओवर में उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. दोनों ही शॉट स्लॉग स्वीप से मारा. परेरा 82 रन पर पहुंच चुके हैं
श्रीलंका का स्कोर 272/7
72 ओवर चल रहा है और हार्दिक पांड्या अपना पहला ओवर अब कर रहे हैं
उमेश की गेंद पर एक और चौका...परेरा लगातार अच्छे शॉट खेल रहे हैं. 68 रन पर पहुंच चुके हैं
श्रीलंका की पारी के 250 रन पूरे
उमेश का नया स्पैल. उमेश यादव लगातार छोटी गेंद कर रहे हैं. परेरा ने ओवर में दो चौके लगा. परेरा के दो शानदार शॉट. उमेश को यॉर्कर गेंद डालनी होगी
आउट....श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा...जडेजा की गेंद पर हेराथ आउट हुए. हेराथ ने रिवर्स स्वीप की कोशिश की लेकिन गेंद दस्तानों पर लगी. रहाणे ने आसान सा कैच लिया.
श्रीलंका का स्कोर 241/7
परेरा का अर्धशतक...टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक. पारी में लगाए 4 चौके 3 छक्के
श्रीलंका का स्कोर 241/6
अश्विन की गेंद पर परेरा का एक और छक्का...स्पिन के साथ परेरा ने शानदार शॉट खेला....लेग साइड में
हेराथ और परेरा के बीच 21 रन की साझेदारी वह भी केवल 25 गेंद में. दोनों ही बल्लेबाज रन बनाने पर जोर दे रहे हैं खासकर परेरा
रिव्यू... श्रीलंका का 7वां विकेट भी गिर सकता था, परेरा भी आउट हो सकते थे. जडेजा की सीधी गेंद पर बीट हुए और एलबीडबल्यू की अपील हुई. अंपायर ने आउट दिया. लेकिन परेरा ने रिव्यू लिया और गेंद विकेट को मिस करती...नॉट आउट
परेरा का एक और छक्का. अश्विन ने गेंद को फ्लाइट दी परेरा दो कदम आगे बढ़े और लॉंग ऑफ की दिशा में लंबा छक्का
आउट....भारत को छठी सफलता...मैथ्यूज का खराब शॉट...मैथ्यूज ने जगह बनाकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन कवर की दिशा में सीधा विराट के हाथ में..मैथ्यूज ने 83 रन बनाए
श्रीलंका का स्कोर 205/6
मैथ्यूज तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं और हर दूसरे ओवर में चौका जड़ रहे हैं. छठे विकेट के लिए 105 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है
चौका, मैथ्यूज का एक और अच्छा शॉट. छोटी गेंद थी मैथ्यूज ने आसानी से पुल कर दिया...इसी के साथ श्रीलंका के 200 रन पूरे
मैथ्यूज और परेरा के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी. अच्छी साझेदी वैसे अभी इस जोड़ी को बहुत आगे जाना है
मैथ्यूज कुछ अलग मूड में ही खेल रहे हैं. उन्होंने अश्विन की गेंद पर फिर से छक्का लगाने की कोशिश की, गेंद हवा में रही और बच गए. दोनों ही बल्लेबाज में 47 रन की भागेदारी निभा चुके हैं. 56वें ओवर में अश्विन की गेंद पर एक और चौका. छोटी गेंद थी मैथ्यूज ने आसानी से पुल किया...चौका
श्रीलंका का स्कोर 195/5
तीसरे दिन मोहम्मद शमी का पहला ओवर...पहली ही गेंद पर चौका...मैथ्यूज का डीप कवर की दिशा में शानदार चौका...जबरदस्त टाइमिंग
अश्विन का पहला ओवर शानदार रहा...अच्छी लय में दिखे...जिस तरह से वह गेंद छोड़ रहे हैं भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर
अश्विन गेंदबाजी आक्रामण पर आए. कल उन्हे पिच से अच्छी खासी मदद मिली थी
छक्का...परेरा का शानदार शॉट...दो कदम आगे बढ़े और लॉग ऑफ की दिशा में लंबा छक्का
उमेश यादव लगातार शॉर्ट गेंद से प्रहार कर रहे हैं हालांकि अब तक इसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ. उमेश को स्विंग भी नहीं मिल पा रही है
एक छोर से उमेश गेंदबाजी कर रहे हैं तो दूसरे छोर पर जडेजा गेंदबाजी कर रहे है...उमेश को तो अब तक ज्यादा मदद नहीं मिल रही लेकिन जडेजा को पिच से अच्छा उछाल मिल रहा है
श्रीलंका को फॉलोआन का खतरा टालने के लिए यहां से 242 रन बनाने होंगे. वहीं उनके बल्लेबाज गुणारत्ने पहले से ही चोटिल हो जाने के कारण मैदान से बाहर हैं तो यह कह सकते हैं कि उनके 6 विकेट गिर गए हैं. ऐसे में श्रीलंका को बचाने की जिम्मेदारी कौन उठाएगा? बहरहाल, ये तो वक्त ही तय करेगा
चौका... स्कायवर लेग की दिशा में चौका...दिन का पहला चौका परेरा के बल्ले से
उमेश यादव पहला ओवर कर रहै हैं
दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं
तीसरे दिन स्पिनर्स को मदद मिलनी की उम्मीद है
गॉल में मौसम बिल्कुल साफ है..धूप खिली हुई है
नमस्कार भारत श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत की नजरें पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने पर होगी...पहली पारी में भारत ने 600 रन बनाने के बाद श्रीलंका के 5 विकेट केवल 154 गंवा दिया....भारत के पास अभी 446 रन की बढ़त है