live
S M L

Asia cup 2018: फिर उभरी जाधव की चोट, जिसने तीन माह तक टीम से रखा था बाहर

मांसपेशियों में खिंचाव के चलते वह आईपीएल, इंग्‍लैंड व आयरलैंड दौरे पर टीम से बाहर रहे थे.

Updated On: Sep 29, 2018 02:25 PM IST

FP Staff

0
Asia cup 2018: फिर उभरी जाधव की चोट, जिसने तीन माह तक टीम से रखा था बाहर

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण करीब तीन टीम से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने वाले भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी केदार जाधव एक बार फिर इसी समस्‍या के शिकार हो गए. बांग्‍लादेश के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में उनकी यही समस्‍या उभर कर सामने आ गई, जिस कारण उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. हालांकि रविन्‍द्र जडेजा का विकेट गिरने के बाद जाधव को फिर से मैदान पर आना पड़ा था. गौरतलब है कि मांसपेशियों में खिंचाव के चलते वह आईपीएल, इंग्‍लैंड व आयरलैंड दौरे पर टीम से बाहर रहे थे.

kedar jadhav1

चोट से उबरने के बाद एशिया कप में वापसी करने वाले जाधव के मांसपेशियों में उस समय खिंचाव आया, जब वह मिडऑफ की तरफ शॉट मार कर तेजी से सिंगल चुराना चाह रहे थे. मैदान पर ही फिजियो के इलाज के बाद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन परेशानी अधिक बढ़ने के कारण उन्‍हें थोड़ी देर के बाद मैदान छोड़ कर जाना पड़ा. 223 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम मुश्किल में पड़ गई थी और उस समय जडेजा और जाधव की जोड़ी टीम के सिर से संकट डालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसी समय जाधव को परेशानी बढ़ने के कारण मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह भुवनेश्‍वर कुमार मैदान पर आए, लेकिन जडेजा विकेट गिरने के बाद जाधव एक बार फिर मैदान पर आए, जहां उन्‍होंने पहले पहले भुवी और फिर कुलदीप के साथ सूझबूझ के साथ बल्‍लेबाजी की और आखिरी गेंद पर तेजी से सिंगल लेकर भारत को सातवीं बार चैंपियन बनाया.  इस बार जाधव के दाएं पैर में हैमस्ट्रिंग की परेशानी हुई और पिछली बार उनके बाएं पैर में यह समस्‍या हुई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi