ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन छह माह तक कोर्ट पर नहीं उतर पाएंगी. भारत की सायना नेहवाल के खिलाफ इंडोनेशिया मास्टर्स के खिताबी मुकाबले के आई चोट के कारण उन्हें लंबे समय तक खेल से दूर रहना पड़ेगा. इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में स्पनेशि खिलाड़ी ने पहले गेम में एक तरफा बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन बैककोर्ट से ओवर द हैड शॉट खेलते समय वह अपने दाहिने घुटने पर अजीब तरह से लैंड कर गई, जिस कारण उनके दाएं बैर के घुटने में चोट आ गई थी और मजबूत बढ़त के बावजूद उन्हें बीच में ही खेल छोड़ना पड़ा. मारिन के रिटायर्ड हर्ट होने के कारण सायना को विजेता घोषित कर दिया गया था. अब उनके दाएं पैर का आॅपरेशन होगा. इसके लिए वह हॉस्पिटल में भी भर्ती हो गए है.
First day! Día uno! #PuedoPorquePiensoQuePuedo pic.twitter.com/VIo8ImfhNr
— Carolina Marín (@CarolinaMarin) January 29, 2019
उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह पहला दिन है. मारिन ने कहा कि यह उनकी सबसे कठिन लड़ाई है, लेकिन उनको उम्मीद है कि वो और भी मजबूत होकर कोर्ट पर वापसी करेंगी.
सायना और कैरोलिना के बीच सिर्फ दस मिनट का ही खेल हो पाया था और मुकाबला छोड़ने के समय ओलिंपिक चैंपियन 10-4 से आगे थी. छह माह तक कोर्ट से बाहर रहने के कारण अगस्त में होने वाले विश्च चैंपियनशिप में भी उनके खेलने की संभावनाओं पर सवाल उठने लगे हैं. स्विट्जरलैंंड में 19 से 25 अगस्त तक विश्च चैंपियनशिप होंगे. 2018 में मारिन तीन विश्व चैंपियनशिन जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.