बांग्लादेश के स्टार तमीम इकबाल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को खिताब दिला दिया. तमीम ने 61 गेंदों पर नाबाद 141 रन की तूफानी पारी खेली. जिसमें 10 चौके और 11 छक्के जड़े. ढ़ाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर कोमिला विक्टोरियंस और ढाका डायनामाइट्स के बीच खेले गए इस खिताबी मुकाबले में इस क्रिकेटर ने मैदान का कोई कोना नहीं छोड़ा. विक्टोरियंस ने तमीम की तूफानी पारी के दम पर डायनामाइट्स को 200 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन डायनामाइट्स निर्धारित ओवर में 182 रन पर ही सिमट गई और विक्टोरियंस ने 17 रन के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया.
इस स्टार खिलाड़ी ने ऐसे समय में पारी को संभला जब विक्टोरियंस ने नौ रन पर ही इविन लुईस के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल दूसरे छोर पर टिके रहे और पहले अनामुल हक 24 से साझेदारी कर स्कोर 98 रन तक पहुंचाया. हक के पवेलियन लौटने के बाद विक्टोरियंस ने अगले ही पल रहमान ने रूप में 99 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया. दूसरे छोर पर साथ नहीं मिलने के कारण तमीम ने अकेले ही जिम्मेदारी संभाली और इमरुल को दूसरे छोर पर खड़ा रखा. इसके बाद तमीम ने विपक्षी गेंदबाज की जमकर धुनाई की और विक्टोरियंस का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. तमीम ने अपना शतक 50 गेंदों में ही पूरा कर लिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.