live
S M L

BPL 2019: मात्र 61 गेंदों पर तमीम इकबाल ने ठोके नाबाद 141 रन, अपनी टीम को दिलाया खिताब

कोमिला विक्‍टोरियंस ओर से खेलते हुए तमीम ने अपना शतक 50 गेंदों पर ही पूरा कर लिया था

Updated On: Feb 09, 2019 12:00 PM IST

FP Staff

0
BPL 2019: मात्र 61 गेंदों पर तमीम इकबाल ने ठोके नाबाद 141 रन, अपनी टीम को दिलाया खिताब

बांग्‍लादेश के स्‍टार तमीम इकबाल ने बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी कर अपनी टीम को खिताब दिला दिया. तमीम ने 61 गेंदों पर नाबाद 141 रन की तूफानी पारी खेली. जिसमें 10 चौके और 11 छक्‍के जड़े. ढ़ाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्‍टेडियम पर कोमिला विक्‍टोरियंस और ढाका डायनामाइट्स के बीच खेले गए इस खिताबी मुकाबले में इस क्रिकेटर ने मैदान का कोई कोना नहीं छोड़ा. विक्‍टोरियंस ने तमीम की तूफानी पारी के दम पर डायनामाइट्स को 200 रनों का लक्ष्‍य दिया. लेकिन डायनामाइट्स निर्धारित ओवर में 182 रन पर ही सिमट गई और विक्‍टोरियंस ने 17 रन के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया.

इस स्टार खिलाड़ी ने ऐसे समय में पारी को संभला जब विक्‍टोरियंस ने नौ रन पर ही इविन लुईस के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन सलामी बल्‍लेबाज तमीम इकबाल दूसरे छोर पर टिके रहे और पहले अनामुल हक 24 से साझेदारी कर स्‍कोर 98 रन तक पहुंचाया. हक के पवेलियन लौटने के बाद विक्‍टोरियंस ने अगले ही पल रहमान ने रूप में 99 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया. दूसरे छोर पर साथ नहीं मिलने के कारण तमीम ने अकेले ही जिम्‍मेदारी संभाली और इमरुल को दूसरे छोर पर खड़ा रखा. इसके बाद तमीम ने विपक्षी गेंदबाज की जमकर धुनाई की और विक्‍टोरियंस का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. तमीम ने अपना शतक 50 गेंदों में ही पूरा कर लिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi