live
S M L

बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने अभ्यास मैच में इंग्लैंड लायंस को 152 रनों से हराया

235 रन के लक्ष्य सामने 30 ओवरों में दो विकेट पर 83 रन ही बना पाई इंग्लैंड लायंस

Updated On: Feb 04, 2019 09:21 PM IST

Bhasha

0
बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने अभ्यास मैच में इंग्लैंड लायंस को 152 रनों से हराया

बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने सोमवार को तिरुवनंतपुरम में इंग्लैंड लायंस को दो दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में 152 रन से करारी शिकस्त दी. इंग्लैंड लायंस के सामने मैच के दूसरे और अंतिम दिन जीत के लिए 235 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम निर्धारित 30 ओवरों में दो विकेट पर 83 रन ही बना पाई.

बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने अपनी दूसरी पारी में 59.3 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाए. उसकी तरफ से इशान किशन ने नाबाद 55 और रिकी भुई ने 51 रन बनाए. भुई ने अक्षत रेड्डी (49) के साथ 81 रन की साझेदारी की. डैनी ब्रिग्स ने इंग्लैंड लायंस की तरफ से 40 रन देकर दो विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे में श्रीलंकाई कप्तान चांडीमल के लिए टीम की बल्लेबाजी बड़ी चिंता

इंग्लैंड लायंस ने इससे पहले अपनी पहली पारी 60 ओवर में 145 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. इसके जवाब में बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने 30 ओवरों में पांच विकेट पर 134 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड की हार का बचाव करना पीटरसन को पड़ा भारी, ट्विटर पर फैंस ने किया ट्रोल

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi