भारतीय ब्लाइंड टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार विश्व कप का खिताब अपनी झोली में डाल लिया. इससे पहले भारतीय टीम ने 2014 में साउथ अफ्रीका में ये खिताब जीता था. यूएई केे शारजह में खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 40 ओवर में 308 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान अजय रेड्डी (62) और सुनील रमेश (93) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से कप्तान नासिर अली ने 47 और रियासत खान ने 48 रन बनाए.
इसी साथ भारत की झोली में दो विश्व कप हो गए है और उसने पाकिस्तान की बराबरी कर ली है. दोनों ही देशों ने दो-दो बार इस खिताब को अपने नाम किया है. भारत ने फाइनल मुकाबले के अलावा भी ग्रुप मैच में पाकिस्तान का 7 विकेट से धूल चटाई थी.
पाकिस्तान ने श्रीलंका को और भारत ने बांग्लादेश को हराकर खिताबी मुकाबले मेंं जगह बनाई थी.
Congratulations to our cricket team for winning the 2018 Blind Cricket World Cup! They make the nation proud and inspire every Indian with their game as well as phenomenal attitude. True champions!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2018
भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि टीम ने देश को गौरवान्वित किया है और ये सही मायने में चैंपियन हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.