भारत ने भले ही पहले वनडे में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से मात दी हो लेकिन इस मैच में भारत कई कमियां जरूर सामने आई. भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. कोहली को शायद लग रहा था टेस्ट सीरीज की तरह वनडे में भी भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज पर भारी पड़ेंगे. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. वेस्टइंडीज ने भारतीय बल्लेबाजों की पिटाई करते हुए भारत को 323 रनों का लक्ष्य दिया था.
हालांकि दिग्गज इस जीत पर कई और वजहों से भी नाराज दिखे. भारतीय पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने ट्विटर भारत के टीम संयोजन पर तो सवाल उठाया ही साथ ही टीम के वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के फैसले पर भी सवाल उठा दिया.
बेदी ने ट्विटर पर लिखा, 'वेस्टइंडीज और भारत के बीच गुवाहाटी में खेला गया मुकाबला जैसे कत्लेआम ही था. वेस्टइंडीज को कोई परेशानी नहीं है, उनको अभी उंचा पहाड़ चढना है. जहां तक भारत की परेशानी है, वो वैसी की वैसी बरकरार. दो विकेटकीपर से साथ खेलना और कोई हल नहीं निकाल पाना. सच में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वेस्टइंडीज के साथ खेलने का आइडिया किसका था?'
‘Twas total massacre of mediocrity n Gauhati-Windies don’t have problems..they need to climb mountains of Cricketing credibility..while Indns have problems which remain..eg playing two ‘Keepers & not finding any solution..seriously who’s idea was 2 play Windies b4 OZ adventure?!
— Bishan Bedi (@BishanBedi) October 21, 2018
भारतीय टीम को 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है. भारत तीन टी20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगी. टीम का इससे पहले आखिरी दौरा वेस्टइंडीज का यही दौरा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.