live
S M L

कुंबले के साथ जो हुआ उसके लिए बीसीसीआई जिम्मेदार : बेदी

बेदी ने कुंबले के प्रति जताया खेद

Updated On: Jun 30, 2017 01:51 PM IST

IANS

0
कुंबले के साथ जो हुआ उसके लिए बीसीसीआई जिम्मेदार : बेदी

पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने गुरुवार को कहा कि कप्तान विराट कोहली से मतभेदों के कारण मुख्य कोच का पद छोड़ने वाले अनिल कुंबले के प्रति उन्हें खेद है. उन्होंने साथ ही इसके लिए बीसीसीआई की कड़ी आलोचना की.

बेदी ने कहा कि इस तरह की स्थिति पैदा करने के लिए बीसीसीआई के अधिकारी जिम्मेदार है जिसके कारण कोच को अपना पद छोड़ना पड़ा.

उन्होंने कहा, ‘इस स्थिति से बचा जा सकता था. यह मैदान पर कौन बॉस है और मैदान के बाहर कौन बॉस है इसके बीच नहीं था. उन दोनों ने अपनी क्षमता से खेल की सेवा की. हमारे बीच मतभेद हो सकते है लेकिन हम अलग रास्ता नहीं अपना सकते हैं.’ बेदी ने कहा, ‘इसकी नौबत नहीं आनी चाहिए थी. कौन ऐसी नौबत लेकर आया. बीसीसीआई ने ऐसा होने दिया. वे अयोग्य लोग हैं.'

उन्होंने कहा, ‘इस मामले में मुझे कुंबले के प्रति खेद है. अगर कुंबले के साथ इतने अच्छे परिणाम देने के बाद इस तरह का व्यवहार किया जाता है तो उनका स्थान लेने वाले के साथ क्या हो सकता है इसका अनुमान लगाया जा सकता है.’

कुंबले और विराट कोहली के बीच मतभेद की चर्चा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही शुरू हो गई थी. माना जा रहा है कि प्लेइंग इलेवन को लेकर दोनों के मतभेद काफी बढ़ गए. उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले दोनों के बीच विवादों की बात सार्वजनिक हो गई थी. कार्यकाल बढ़ाए जाने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद अनिल कुंबले ने पद छोड़ने का फैसला किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi